Wednesday, September 8, 2021

लौहार पूरा में 350 टीके लगाये गए , मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट शाखा नागौर द्वारा महाअभियान में ट्रस्ट द्वारा छाया के लिये टैंट व अन्य व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा

 


मुल्तानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट शाखा नागौर द्वारा छाया के लिए टेंट व पानी की व्यवस्था | आज राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौहारपूरा,नागौर में जिला कलेक्टर साहब के निर्देशानुसार  टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया।जिसमें 2लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा।जिसमे लौहारपुरा में 350 टिके लगाए।मुल्तानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट शाखा नागौर द्वारा छाया के लिए टेंट व पानी की व्यवस्था की गई।टीकाकरण स्थल पर हेल्पडेस्क लगाकर लोगों के पंजीकरण किया गया।इसमें जिला चेयरमैन अब्दुल वाहिद मुल्तानी,वाजिद हुसैन, जिला वाइज चेयरमैन,मोहम्मद एजाज जिला महासचिव,मोहम्मद अहसान जिला सचिव,शराफत हुसैन जिलाकोषाध्यश,मोहम्मद असलम जिलासचिव,का सहयोग रहा । मुल्तानी समाज न्यूज़ नागौर, राजस्थान से प्रदेश प्रभारी अब्दुल क़ादिर मुल्तानी की रिपोर्ट ।।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment