उत्तरप्रदेश प्रदेश के जनपद शामली के कस्बा झिंझाना के मोहल्ला शाहमुबारिक निवासी मोहम्मद याकूब वल्द मरहूम मुश्ताक अहमद उम्र लगभग 60-65 वर्ष का आज दिनांक 04/09/2021 को शाम 5 बजे जॉली ग्रांट ( देहरादून ) हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया है। मोहम्मद याकूब साहब काफ़ी समय से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे। परिजन मय्यत को हॉस्पिटल से लेकर झिंझाना क़स्बे के लिये रवाना हो गए है। ख़बर लिखें जाने तक मय्यत को सुपुर्दे खाक करने का समय तय नही हो पाया है। आप ज्यादा जानकारी के लिये शमशाद अहमद जी के मोबाइल न0 :- 6395607299 पर कॉल करके ले सकते है। अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मक़ाम अता फरमाये ... आमीन
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment