Sunday, September 12, 2021

अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन का किया स्वागत, समाज सेवीयों द्वारा हुआ स्वागत

 


सलामत रहे दोस्तों की दोस्ती सलामत रहे भाई जैसे दोसतों की मोहब्बत ये दुनिया मोहब्बत इन्सानियत से अच्छी लगती है रात के बाद उजाला होता है दुनिया मालिक की बनाई हुई है वो चाहे जैसे दुनिया चलाये सब कुछ ऊपर वाले मालिक के हुकुम चलता है



 जब इन्सान कोशिश करे तो क्या नहीं मिलता है कुछ तो नसीब से मिलता है कुछ दोस्तों की दुआ से मिलता है तक़दीर भी बदल जाती है जब कोई किसी के लिये सच्चे दिल से दुआ करे तो मालिक उस पर रहम करता है मालिक उस बन्दे की दुआ ज़रूर सुनता है 



जो सदक़ दिल से दुआ करे नसीब जब बदलता है तो वक़्त नहीं लगता है सही कहा किसी ने वक़्त से पहले और वक़्त से ज़्यादा कभी किसी को नहीं मिलता है इज़्ज़त भी मालिक का इनाम है ख़ल्क़ की ख़िदमत मालिक का अजर है आज नही तो कल ज़रूर मिलता है भरोसा मालिक पर हो तो हम सब कामयाब ज़रूर होंगें अगर मालिक आपको कुछ ज़िम्मेदारी समाज की भलाई फलाई ख़िदमत की दे तो ये फ़र्ज़ बड़ी ज़िम्मेदारी से पूरा करें जैसे हमारे शहर के हर दिल अज़ीज़ दोस्त भाई सभी के दिलों को जीतने वाले हर वक़्त अपनी ख़िदमात को अन्जाम देने हमारे ख़ूबसूरत दिल वाले भाई अजमेर नगर निगम के उप महापौर जनाब नीरज जैन साहब जो एखलाक़ भाई के पहले थे वही एखलाक़ आज भी हैं सभी समाज का ख्याल रखने वाले हमारे भाई को गरीब नवाज़ के ख़िदमत गार ख़ादिम अन्जुमन मेम्बर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने जनाब नीरज जैन साहब के दस्तारबन्दी की शौल उड़ाया और शहर की अच्छी ज़िम्मेदारी निभाने की मुबारक बाद दी अच्छी ज़िम्मेदारी और अपने फ़र्ज़ को बड़ी ज़िम्मेदारी से निभाये तरक्की कामयाबी की दुआ की अपनी दुआओं से परिवार की खुशहाली सलामती की भी दुआ की समाज सेवी खालिद खान और वकील राजेन्द्र सिँह रावत साहब ने भी फूलों का गुलदस्ता दिया और मुबारक बाद दी 


No comments:

Post a Comment