----------------------------------
खबर नंबर - 2
खबर इंतेकाल मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी से मिस्त्री जहूर साहब का बेटा मुहम्मद ताहिर बागपत में रहता था । कल 6-1-2025 की शाम लगभग 5 बजे ताहिर की अहेलिया (बीवी) का इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी। इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । आज 7-1-2025 जुहर की नमाज़ के बाद नांगल गांव के कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम मरहूमा के लिए दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन आमीन ।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment