Saturday, January 25, 2025

बिरादरी ने आज एक और हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया , हाजी इकराम मुल्ला ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

खबर इंतक़ाल ।
बड़े ही रंज ओ ग़म के साथ इत्तला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी की अजीम शख्शियत जनाब मोहतरम जनाब हाजी इकराम मुल्ला साहब बाग़पत, उत्तर प्रदेश का कल रात यानि बा तारीख़ 25 जनवरी 2025 दिन शनिचर की रात लगभग पौने 12 बजे लगभग 90 साल की उम्र में इन्होंने भी इस फानी दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा । मय्यत को आज बा तारीख 26 जनवरी 2025 दिन इतवार को ( तकिए वाली मस्जिद में नमाज ए जनाजा होगी ) बाद नमाज़ जोहार किया जाएगा सपुर्दे खाक अल्लाह इनके सब अजीजो अकारिब को सब्र ए जमील अता फरमाएं, हाजी इकराम मुल्ला जी काफी सालों से पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के ओहदे पर थे। बिरादरी में जब भी किसी शख्सियतों का जिक्र होता हो और उनमें एक नाम हाजी इकराम मुल्ला साहब का ऑटोमैटिक जुड़ जाता था। बेहद सादगी और जिंदादिली की मिशाल हाजी इकराम मुल्ला साहब की 36 बिरादरी में बेहतरीन छवि बनाई हुई थी। यह गरीबों की खुलकर मदद करते थे और अपनी जिंदगी में इन्होंने गरीब अमीर का कोई फर्क समझें बिना हमेशा सच्चाई का ही साथ दिया, बिरादरी ने आज एक सच्चा और नेकदिल इंसान खो दिया जिसकी भरपाई करना मुमकिन ही नहीं बल्कि बा मुश्किल है। मुल्तानी समझ चैरिटेबल ट्रस्ट का हर मेंबर्स दुःख की इस बामुश्किल घड़ी में सच्चे दिल से हाजी इकराम मुल्ला के परिवार और खानदान के साथ खड़ा है और अल्लाह से दुआ करता है कि मरहूम को जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन सुम्मा आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment