Saturday, January 4, 2025

बिरादरी का यह शख्स कई दिनों से लापता, घर वाले परेशान आपको कहीं भी दिखें या मिलें तो नीचे लिखें नंबर पर कॉल करके दे इत्तला

गुमशुदा ...ये बिरादरी के एक बुजुर्ग आदमी जिनका नाम जुम्मा है जो की सिलाने के रहने वाले हैं और अपने हाल निवासी समालखा, पानीपत ( हरियाणा ) से 01 जनवरी 2025 से लापता हैं, ये अपने के घर पास की किसी दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे और तब से वापस घर नहीं आये है , दिमागी हालत थोड़ी कमजोर है इनकी, काले रंग की पेंट और मेहंदी रंग की जैकेट और चाद्दर ओढ़े हुए हैं , अगर किसी को इनके बारे में कोई सुचना मिले तो बाराये मेहरबानी इनके परिवार वालो को इस नंबर पर कांटेक्ट करें  8816950102
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment