Saturday, January 11, 2025

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर

खबर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के मरहूम मिस्त्री सलीमू दीन साहब इदरीशपुर वाले, हाल बाशिंदा अंजुमन के पास बड़का मार्ग़ बड़ौत जिला बाग़पत उ0प्र0 के बेटे अब्दुल शकूर जो  परिवार सहित दिल्ली में रहते थे और गाजियाबाद में पावर फोर्जिंग हैमर पर काम करते थे । आज अब्दुल शकूर का लंबी बिमारी के चलते बा तारीख़ 11-01-2025 दिन शनिचर को दिल्ली में इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन ।अब्दुल शकूर के जनाजे को दिल्ली से बड़ौत लाया जा रहा है । जानकारी मिली है कि कल बा तारीख़ 12-01-2025 दिन इतवार को जुहर की नमाज़ के बाद मय्यत को बड़ौत में बड़का रोड वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नत उल फ़िरदौस में आला दर्ज़ा अता फरमाएं ।आमीन । सुम्मा आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment