बेहद अफसोस के साथ इत्तला दी जाती है कि शामली के मोहल्ला नानूपुरा में मरहूम हाजी सगीर अहमद के सबसे बड़े साहबजादे हाजी शकील अहमद ( गढ़ी पुख्ता ) वालों की अहलिया हज़्जन अनवरी बी का लंबी बीमारी के चलते आज बा तारीख़ 19 जनवरी 2025 दिन इतवार की सुबह 8 बजे दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया , इनको 20 - 22 दिन पहले हार्ट की तकलीफ़ के चलते गुड़गांव के ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के टॉप मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां इनकी कामयाब ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। सर्जरी करने के 3- 4 दिन बाद इनकी हालत बेहतर होती देख हॉस्पिटल प्रशासन ने इनकी छुट्टी करके घर भेज दिया था । सर्जरी के दो दिन बाद से ही इनकी तबियत बिगड़ने लगी तो घरवालों ने इनको दोबारा मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में फिर से एडमिट करा दिया । हॉस्पिटल में 15 - 16 दिनों तक इनको लगातार वैल्टिनेटर पर रखने के बाद भी जब इनको कोई आराम लगता नजर नहीं आया तो घर वालो ने इनको मेदांता हॉस्पिटल से कल ( रात ) बा तारीख 18 जनवरी 2025 दिन शनिचर को डिस्चार्ज करा कर दिल्ली के ही जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां आज सुबह 8 बजे इनका इंतेकाल हो गयाहज्जान अनवरी बी बेहद दीनदार और बेहद मिलनसार व नेकदिल इंसान थी इनका मायका ग्राम पिंडोरा जिला शामली में है और ससुराल कस्बा गढ़ी पुख्ता ( जिला शामली ) में थी । घरवालों के कहे अनुसार बाद नमाज़ असर इनको कस्बा गढ़ी पुख्ता में ही किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक, अनवरी बी अपने पीछे 3 लड़के क्रमशः प्रवेजआलम, अफसर अली, जावेद आलम 4 लड़कियां क्रमशः परवीन,नसरीन,शबनम,अंजुम सहित पौते पोतियां और नाते नातिनों को रोता बिलखता छोड़कर लगभग़ 62 साल की उम्र में इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई। अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं,अल्लाह हज्जन अनवरी बी की मगफिरत फरमाएं, सभी सगीरा, कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमाएं और जन्नत उल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन, सुम्मा आमीन
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment