अब्दुस्सलाम उम्र लगभग 58 साल का आज बा तारीख 01 फरवरी 2025 दिन बार की सुबह लगभग 10 बजे इंतक़ाल हो गया है । यह दिल्ली रोड नियर छपरौली चुंगी बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश में रह रहे थे और महाराष्ट्र के पूना शहर में बिज़नेस करते थे। पूना से अभी सप्ताह भर पहले ही अपने घर वापस लौटे थे । इनके दो लड़के अताउद समद और अता उर रहमान व एक लड़की असमा हैं यह अपने बच्चों सहित पूरे परिवार कुनबे और खानदान को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां से विदा हो गए
मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को आज रात लगभग 10 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, अल्लाह मरहूम के सभी सगीरा और कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमाएं और जन्नत उल फिरदौश में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment