अफ़सोस के साथ एक दुख भरी खबर....गांव खेड़ी करमू, जिला शामली , उत्तर प्रदेश में नफीस अहमद की बेगम आबिदा खातून अनीस अहमद (रेलवे में काम करते थे) की लड़की का आज बा तारीख़ 14 जनवरी 2024 दिन मंगल को इंतेक़ाल हो गया है जिनको कल बा तारीख़ 15 जनवरी 2025 दिन बुद्ध को सुबह 11 बजे सुपुर्दे खाक किया जाएगा, इंशाअल्लाह अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन
No comments:
Post a Comment