Thursday, January 30, 2025

थानाभवन जिला शामली से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

बेहद गमगीन ख़बर 
थानाभवन जिला शामली , उत्तर प्रदेश के मौहल्ला रेती सराय निवासी मुस्तफा मिर्ज़ा दिल की बीमारी के मरीज़ थे इनका ईलाज सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में चल रहा था । आज बा तारीख़ 30 जनवरी दिन जुमेरात को यह अपनी दवाई लेने सहारनपुर जा रहे थे। जलालाबाद टोल प्लाजा पर हार्ट अटैक आने से मौके पर ही मौत हो गई। घर वाले जल्दबाजी में इनको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी थानाभवन ले गए जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया, घर वालो की रजामंदी से बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा दिया गया है।
अल्लाह मरहूम के सगीरा, कबीरा गुनाहों को माफ़ करें और  जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment