*खबर नंबर - 2*
 हाजी मोहम्मद मुश्ताक निवासी निकट रुड़की चुंगी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की अहलिया शकीला बी का इंतेकाल हो गया इनको बाद नमाज़ जौहर सुपुर्दे खाक किया जाएगा, अल्लाह इनकी मग़फ़िरत फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं, आमीन 
*- खबर नंबर - 3
बड़े ही अफ़सोस के साथ इत्तला दी जाती है कि जनाब मोहम्मद इसहाक साहब नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का कल बा तारीख़ 22 जनवरी 2025 दिन बुध की शाम लगभग 7PM पर इंतेकाल हो गया था। यह काफ़ी समय से बुल्ला का चौराहा बिजनौर, उत्तर प्रदेश में रह रहे थे। इनको बिरादरी में लटोरे वालों का खानदान के नाम से पुकारा जाता है। मय्यत को इनके घर वाले मोहल्ला नूर सराय नगीना ले गए जहां आज बा तारीख 23 जनवरी 2025 को बाद नमाज़ जौहर मुनीम चौक वाले कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्दे खाक किया जाएगा 
#multanisamaj 
8010884848
 
 
No comments:
Post a Comment