गंगोह सहारनपुर मुल्तानी लोहार बिरादरी के मीडिया प्रभारी महताब आलम ने कहा संगठन को मजबूत करें संगठन मजबूत होगा तो कोई भी मुल्तानी लोहार बिरादरी का उत्पीड़न करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा और कही भी बिरादरी का शोषण होने पर आंदोलन कर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचने की सीख दी आज कस्बां गंगोह में मुल्तानी लोहार बिरादरी के खजांची अकरम मुल्तानी के लड़के की शादी में पहुंचे और उन्होंने बिरादरी के लोगों से कहा अब बिरादरी ना जुल्म सहेगी और नहीं दबेगी मुल्तानी लोहार हमेशा अपने वसूलों पर चलता आया है बिरादरी हमेशा शांत रहकर अपना अपने बच्चों का मजदूरी कर पालन पोषण करता है और उसकी मजबूरी को अब कमजोरी ना समझा जाए शादी में शामिल है इसरार मुल्तानी इनाम मुल्तानी बेहट फुरकान मुल्तानी मुल्तानी पहलवान दूध वाला शहजाद मुल्तानी नौशाद मुल्तानी आदि लोग
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment