Sunday, January 26, 2025

बिरादरी के लिए मेरठ से बेहद गमगीन खबर

आज बा तारीख़ 26 जनवरी 2025 दिन इतवार को पूर्वा फय्याज अली मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी जनाब अनवर साहब ( ठेकेदार ) की अहलिया रजिया बी का लगभग 78 साल की उम्र में घर पर ही आज दोपहर लगभग 3 बजे इंतेकाल हो गया । मरहूमा मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के देवबंद चेयरमैन सलीम शहजाद उर्फ़ पप्पू की बड़ी बहन थी। इनको आज बा तारीख 26 जनवरी 2025 दिन इतवार को बाद लगभग 9 से 10 बजे के बीच सपुर्दे खाक किया जाएगा , अल्लाह मरहूमा की मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदौश में आला मकाम अता फरमाएं.. आमीन
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment