Tuesday, January 7, 2025

मुक़दमें का खर्चा गंगोह की मुल्तानी लुहार बिरादरी खुद वहन करेंगी

रियल मुल्तानी लोहार ग्रुप मुल्तानी लोहार ट्रस्ट गंगोह ऐलान करती है शारीक पुत्र शकीर निवासी मोहल्ला बाऊदंदीन के लड़के की दुकान चाय पकौड़ी की मेला मामू वाला बॉक्स में लगी हुई थी जहां पर कुछ गुंडे टाइप के लड़कों ने उसकी दुकान पर चाय पकौड़ी खाई और उसका पैसा नहीं दिया पैसा मांगने पर उसका सामान तितर बितर  ( खत्म ) कर दिया और उसको बुरी तरह मारा जिस पर थाना कोतवाली गंगोह मैं रिपोर्ट लिखवाई गई थी उस पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है जैसे ही उन पर मुकदमा कायम होगा और मामला कोर्ट में भी जाएगा जिसका मुकदमे का खर्च जो भी होगा मुल्तानी लोहार ट्रस्ट गंगोह अपने बल पर लड़ेगी जिसमें पीड़ित परिवार का कोई पैसा नहीं लगेगा
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment