Friday, January 3, 2025

किशनपुर बिराल से बिरादरी के लिए बेहद दुखद ख़बर

ख़बर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरान से जनाब अब्दुल लतीफ साहब पूर्व मुत्वल्ली कब्रिस्तान एवं तकिया मस्जिद गांव किशनपुर बिराल, तहसील बड़ौत जिला बाग़पत उ0प्र0 की अहेलिया तथा जनाब मुहम्मद अफजाल, जजनाब मुहम्मद साहिल, जनाब मुहम्मद आमिल, जनाब मुहम्मद कामिल ठेकेदार की वालिदा जोकि बिरादरी की सबसे बुजुर्ग और नेक हस्ती थी का आज 03-01-2025 दिन जुमे की सुबह गांव किशन पुर बिराल में इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन  पता चला है कि आज शाम 4 बजे अस्र की नमाज़ के ही बाद दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित गांव किशनपुर बिराल के कब्रिस्तान में जनाजे को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment