Saturday, March 29, 2025

शामली जिले से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

इन्तेकाल खबर,,,,,

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव मुंडेट कच्ची गढ़ी के पास तहसील ऊन जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले जनाब इंतेजार साहब का अहलिया का आज दिन इतवार बा तारीख़ 30 मार्च 2025 को इन्तेकाल हो गया है। इनके खानदान, परिवार वालों के बारे में हमें पूरी जानकारी खबर लिखें जाने तकनहीं मिली सकी है। यदि किन्हीं साहब को इनके और इनके परिवार , खानदान की पूरी जानकारी हो तो मुल्तानी समाज के मोबाइल नंबर 8010884848 पर कॉल करके या मैसेज करके बता दें ताकि जो इनके बारे में तफसील से जानना चाहते है उन तक पूरी जानकारी पहुंचाई जा सके मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को आज बरोज इतवार बा तारीख 30 मार्च 2025 को बाद नमाज़ जोहार किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें? 
नोट 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multsnisamaj 
8010884848

Wednesday, March 26, 2025

महबूब साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा, बिरादरी में गम का माहौल

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव तालडा तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले जनाब महबूब साहब का आज बरोज बुध बा तारीख़ 26 मार्च 2025 को इंतेकाल हो गया है। खबर लिखें जाने तक मुल्तानी समाज न्यूज संवाददाता को इनके खानदान, परिवार वालों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। इनके बारे में मुकम्मल जानकारी जुटाई जा रही है फिर भी यदि किन्हीं साहब को इनके और इनके परिवार , खानदान की पूरी मालूमात हो तो मुल्तानी समाज के मोबाइल नंबर 8010884848 पर कॉल करके या मैसेज करके बताये  ताकि जो इनके बारे में तफसील से जानना चाहते है उन तक पूरी जानकारी पहुंचाई जा सके मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को आज बरोज जुमेरात बा तारीख 27 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें? 
नोट 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj 
8010884848

Tuesday, March 25, 2025

इत्तिला तारीख-ए-निकाह

‎🌹*بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*🌹 

‎  *الصلتوۃ والسلام علیک یا رسولاللہ ﷺ* 
 📝💐 *इत्तिला तारीख-ए-निकाह* 💐📝

तमाम बिरादराने अहले मुलतानी 📢📢
 अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाही व बरकातुहु* 

      🍁🌸🌸🌸🌸🌸🍁
अल्लाह के फ़ज़्लो करम से , हुजूर ए अकरम मुहम्मद मुस्तफाﷺ  के सदक़े तुफैल , गौस ओ ख़्वाजा ओर रज़ा के सदक़े इंतहाई खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है मेरे    पोते की शादी खाना आबादी हस्बे ज़ैल प्रोगाम मुताबिक तय होना पाई हे। इंशाल्लाह

  ✨ ✨🌼 *प्रोग्राम इंशाअल्लाह* 🌼✨

 💫 नेक फरजंद
🌷 *मोहम्मद शब्बीर*(शाहरुख)🌷 
 इब्ने : मोहम्मद शरीफ साहब (मेड़ी वाले) सावर
         🌹 *हमराह*🌹 
  नेक दुख्तर
🌷 *शाहिस्ता परवीन* 🌷 
बिन्ते : मोहम्मद यूनुस मोटियार (पारोली वाले)
 🪻 **बारात रवानगी* * 🪻
26 अप्रैल  2025 बरोज सनीचर को 12बजे बस द्वारा   रवाना होगी

         📜 *निकाह*📜
बतारीख  26 अप्रैल  2025  मुताबिक 27 शव्वाल  1447 बरोज सनीचर  बाद नमाजे असर इंशाल्लाह
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

      
     💫 *दावत ऐ वलीमा* 💫 

(27 अप्रैल 2025 बरोज इतवार बाद
नमाज ए मगरिब)
 


लिहाजा आप सभी से मुअददबाना पुरखुलस गुजारिश है कि इस तकरीबे निकाह में शिरकत फरमाकर जश्ने शादी की रौनक बढ़ाएं और दूल्हा व दुल्हन को अपनी नेक दुआओं से नवाजे।



🌹🌸 *अलमुकलल्फीन* 🌹
हाजी अब्दुल मजीद , अब्दुल हमीद मेड़ी वाले।

🌸🌹 *अददाईयान* 🌹🌸 
मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद उमर, मोहम्मद रफीक, जाकिर हुसैन, मोहम्मद अय्युब, अब्दुल अजीज हाफिज व कारी जहूरूल हसन, हाजी मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फारुख ,अब्दुल जब्बार मोहम्मद नफीस, मोहम्मद जमील पुंवार
🍁🍁 *चश्मे बराह* 🍁🍁
सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आरीफ,  मोहम्मद इमरान, मुबश्शिर हुसैन,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फारुक, मोहम्मद आसिफ , मोहम्मद नूर , आबिद हुसैन, मोहम्मद आसिफ, शाहिद नूर, शाकिर हुसैन, वाहिद नूर, शाकिर हुसैन, मुजफ्फर, अशफाक- व - अहले मेड़ी वाले खानदान 
         


🛠️ फ़र्म:-ग़रीब नवाज़ स्टील फ़र्नीचर,सावर 
           सुल्ताने हिन्द स्टील इण्डस्ट्रीज ,सावर 

हाजी अब्दुल मजीद :- 7976378224
मोहम्मद शरीफ:- 9928946586 

🏠पता:  
न्यू कॉलोनी, सावर जिला केकड़ी(राज. )

Monday, March 24, 2025

कस्बा तितरो से भी बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि कस्बा तितरो जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के मरहूम जनाब शब्बीर साहब की अहलिया का आज बरोज पीर, बा तारीख 24 मार्च 2025 की देर रात को लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मरहूमा तैमूर साहब की अम्मी होती थी । इनके शौहर जनाब शब्बीर साहब का भी काफ़ी टाईम पहले इन्तेकाल हो चुका है। मरहूमा लगभग 70 साल की उम्र में पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आज बरोज मंगल बा तारीख़ 25 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे की जाएगी सुपुर्दे खाक  इंशाअल्लाह, लिहाजा आपसे भी इल्तिज़ा है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह मरहूमा को जन्नत -उल -फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए, आमीन
नोट 🚫 *इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_

#multanisamaj 

8010884848

दादा की मौत के तीसरे दिन ही जवान पौते की मौत की खबर से दहला बड़ौत, घर में मचा कोहराम, डेड बॉडी के आज घर आने की उम्मीद

ख़बर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में शौक की लहर ।

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब मुश्ताक अहमद साहब गांव ( पेलखा ) कस्बा गढ़ी पुख्ता जिला शामली, उत्तर प्रदेश के और हाल बाशिंदा मुहल्ला पठान कोट गोल मस्जिद के पास कस्बा बड़ौत जिला बाग़पत , उत्तर प्रदेश का  अनमैरिड जवान बेटा जिसकी उम्र तकरीबन 23 साल और नाम मुहम्मद राशिद के बारे में पता चला है कि बीते  कल यानि 23 मार्च 2025 को नागपुर, महाराष्ट्र के पास किसी साइट पर काम करते वक्त ऊपर से गिरकर इंतेकाल हो गया है । 

अस्पताल के काम निपटाकर जनाजे को नागपुर महाराष्ट्र से कस्बा बड़ौत जिला बागपत , उत्तर प्रदेश लाया जायेगा ।

इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन ।

चूंकि सफर लंबा है और वक्त अड़चन भरा है इसलिए तदफीन का अभी सही वक्त तय नहीं हो सका है । बहुत दुख की बात है कि अभी तीन दिन पहले ही जनाब मुश्ताक साहब के वालिद की इंतकाल खबर पुरानी भी नहीं हुई वालिद के इंतेकाल से घरवाले अभी उबर भी नहीं पाए थे कि जवान अनमैरिड बेटे के इंतेकाल से बाप बेहद ग़म व सदमे में है । 

अल्लाह तआला भाई मुश्ताक साहब को सब्र करने की हिम्मत व तौफीक अता फरमाएं ।

 अल्लाह तआला मरहूम मुहम्मद राशिद को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन । 
नोट 🚫 इंतेकाल की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप में और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया किया करें , क्या पता कितने लोग जनाजे में आपके जरिए शेयर की गई खबर पढ़कर ही पहुंचे 
#multanisamaj 
8010884848

Sunday, March 23, 2025

देहरादून से भी बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव रामपुर कलां जिला देहरादून, उत्तराखंड  के मरहूम जनाब जुलफ़क्कार साहब की अहलिया नसीमा खातून का आज बरोज पीर बा तारीख 24 मार्च 2025 को लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मरहूमा के कोई औलाद नहीं हुई और  शौहर जुल्फिकार साहब का भी काफ़ी टाईम पहले इन्तेकाल हो चुका है।इनका मायका भी गांव रामपुर कलां का ही है। इनके वालिद और 4 भाई भी मग़फिरत फरमा चुके है। दरअसल  बहुत अरसे पहले यह पूरा परिवार कस्बा बेहट जिला सहारनपुर ,उत्तर प्रदेश से गांव रामपुर कलां जिला देहरादून जाकर  बस गया था। इनका आधा परिवार कस्बा बेहट में ही रहता है। मरहूमा नसीमा खातून लगभग 65 साल की उम्र में पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

शाम 04 बजे मदरसा अजमतुल कुरान रामपुर कलां जिला देहरादून में अदा की जाएगी इंशाअल्लाह, लिहाजा आपसे भी इल्तिज़ा है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह मरहूमा को जन्नत -उल -फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए, आमीन 
नोट 🚫 मरहूमा नसीमा खातून के घर का पता या किसी भी तरह की जानकारी के लिए इनके भतीजे जनाब गुलाम मुस्तफा साहब के मोबाइल नंबर - 9458980786 पर राब्ता कायम करें।

_*इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_
#multanisamaj 
8010884848

सोनीपत से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

बेहद गम के साथ इत्तिला दी जाती है कि जनाब हाजी सादिक साहब फखर पुर,  कुराड वाले हाल बाशिंदे सिक्का कॉलोनी सोनीपत हरियाणा के बड़े लड़के मिस्त्री रईसुद्दीन की अहलिया अभी कुछ देर पहले यानि आधी रात में  इंतकाल हो गया है । आज बरोज पीर बा तारीख़ 24 मार्च 2025 की सुबह मय्यत को सोनीपत, हरियाणा में ही सुबह 10:00 बजे दफनाया जाएगा , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें  अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाएं और मिस्त्री रईसुद्दीन साहब को और उनके बच्चे को सभी घरवालों व रिश्तेदारों को सब्र ए जमील अता फरमाएं 
नोट 🚫 मय्यत के बारे में किसी भी तरह की मालूमात के लिए हाजी इरशाद अहमद साहब के मोबाइल नंबर -9634476410 पर राब्ता क़ायम करें।
#multani samaj 
8010884848

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बड़का मार्ग बड़ौत जिला बाग़पत , उत्तर प्रदेश में वीर स्मारक (हीरोज) इंटर कालेज के पास, सरकारी टीचर जनाब हाजी खुर्शीद साहब (मरहूम) बड़का वाले की अहेलिया, व मुहम्मद युनुस की वालिदा, नेक हस्ती हाजरा बी का आज 22 रमजान हिजरी सन् 1446  बा-तारीख 23 मार्च 2025 बरोज इतवार को इशा की नमाज के बाद लगभग साढ़े 9 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी ।

हमने मुहम्मद यूनुस साहब से तदफीन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कल बा तारीख़ 24 मार्च, दिन पीर को सुबह 11 बजे मय्यत को की जाएंगी सुपुर्दे ख़ाक , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह से मरहूमा की मग़फिरत की दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं ।आमीन सुम्मा आमीन ।
नोट 🚫 मय्यत के बारे में ज्यादा मालूमात के लिए मोहम्मद युनूस साहब के मोबाइल नंबर - 7017744785 पर कॉल करके ली जा सकती है।
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, March 19, 2025

★ 18 रमज़ान उल मुबारक यौमे विसाल सैफुल्लाह हज़रत खालिद बिन वलीद ★

 


“ हज़रत खालिद बिन वलीद रज़ि0 इस्लाम की पहली आर्मी के अज़ीम सिपहसालार रहे हैं उस ज़माने की दो सुपर पावर बाज़नतिनी एम्पायर ( क़ैसर हरक्युलिस ) और शहंशाहे फारस ( क़िसरा उर्दशेर ) की अज़ीम फौजों को जिन्होंने धूल चटाई और दोनों महान साम्राज्य के परखच्चे उड़ा दिए।


“ इस बहादुरी और शुजाअत का ज़हूर पहली बार जंगे मौता में हुआ था, जंगे मौता शामे अरब ( सीरिया ) इलाके में आबाद कबीला गुस्सान से हुई थी, कबीला गुस्सान के सरदार ने रसूल अल्लाह मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का दावती खत पंहुचाने वाले सफीर का कत्ल कर दिया था, सफीर का कत्ल इन्सानियत के खिलाफ बहुत बड़ा जुर्म माना जाता है और जंग का ऐलान समझा जाता है।


“ कबीला गुस्सान एक ईसाई कबीला था और रोमन क़ैसर हरक्युलिस का बाज़ गुज़ार था जैसे आज चीन और नार्थ कोरिया, जंगे मौता में ईसाइ फौज की तादाद तीन लाख थी और मुसलमानों की तादाद सिर्फ तीन हज़ार, इस जंग में मुसलमानों के एक के बाद एक लगातार तीन सिपहसालार शहीद हुए थे जो पहले ही हुज़ूर अलै0 ने तय कर दिए थे, एक तरह से हुजूर अलै0 ने तीनो सिपहसालार को शहादत की पेशगी खुशखबरी सुना दी थी।


“ बहरहाल जब तीनों सिपहसालार शहीद हो गए तो हज़रत खालिद बिन वलीद ने खुद आगे बढ़कर फौज की कमान संभाल ली, इस जंग में इस्लामी फौज का ज़िन्दा बचकर आ जाना ही बहुत बड़ी फतह थी हालांकि जंगे मौता में फतह नहीं हुई थी मगर शिकस्त भी नहीं हुई थी, हज़रत खालिद बिन वलीद रज़ि0 ने बड़ी होशियारी से मैदाने ज़ंग से इस्लामी फौज को बाहर निकाला था, इस जंग में बारह मुस्लिम फौजी शहीद हुए और ईसाई मरने वाले फौजी कई हज़ार थे, इसी बहादुरी और शुजाअत को खिराजे तहसीन पेश करते हुए रसूल अल्लाह मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हज़रत खालिद बिन वलीद रज़ि0 को "सैफुल्लाह" का खिताब अता फरमाया था।


“ आजकल जिसे सर्जिकल स्ट्राइक कहा जाता है उसके ईजादकर्ता हज़रत खालिद बिन वलीद ही थे यह उनका खास तरीकाए जंग था जिसे उस ज़माने में शबखून कहा जाता था, हजरत खालिद बिन वलीद ने 500 घुडसवारो की एक टुकडी बनाई थी जिसका काम ही यही होता था कि हमला करो और पिछे हट जाओ, फिर हमला करो और हट जाओ, इस तरह खालिद बिन वलीद दुश्मन की आधी ताक़त बरबाद कर दिया करते थे, इसी तरीकेकार की बदौलत खालिद बिन वलीद ने उस वक्त की सुपर पावर रोम और फारस को फतेह किया और इस्लाम का पलचम लहराया।


“ बाद में मिल्लते इस्लामिया की सभी फौजों में यह घुड़सवार रिसाला अहम शोबे की हैसियत से मौजूद रहा, बाद के बहुत से इस्लामी सिपहसालारों ने हज़रत खालिद बिन वलीद के नक्शेकदम पर चलते हुए तारीख में सुनहरे पन्ने दर्ज कराये, हज़रत सलाहुद्दीन अय्यूबी रह0 मूसा बिन नसीर रह0 तारिक़ बिन ज़ियाद रह0 और मुहम्मद बिन क़सिम रह0 इस फेहरिस्त के नायाब नगीने रहे हैं।


“ नेपोलियन बोनापार्ट के मुताबिक खुद वह भी हज़रत खालिद बिन वलीद रज़ि0 के "फन्ने हरब व जरब" और उनके जंगी स्टाईल को स्टडी किया करता था और उन्हीं की तर्ज़ पर अपनी आर्मी को ट्रेनिंग दिलाया करता था।


“ अपने आखिरी वक्त मे हज़रत खालिद अपने साथी को बुला कर कहा बताओ मेरे जिस्म का कौन सा हिस्सा ऐसा है जहाँ ज़ख्म नहीं फिर मुझे शहादत क्यूँ नहीं मिली..?


“ साथी ने जवाब दिया आपको अल्लाह के रसूल् ने सैफुल्लाह कहा यानी अल्लाह की तलवार कहा है, भला अल्लाह की तलवार कैसे टूट सकती है।


“ अमीरुल मोमिनीन हज़रत उमर फारूक रज़ि के दौरे खिलाफत मे अरब के लोगों को मय्यत पर रोने की इजाज़त नहीं थी जब खालिद बिन वलीद दुनिया से रुखसत हुए तो हज़रत उमर फारूक ने कहा आज इजाज़त है अरब के लोगो को रोने की, आज किसी को नहीं रोका जाएगा।


★ हज़रत खालिद बिन वलीद का पैगाम.. उम्मत ए मुसलिमा के नाम ★


“ मौत लिखी न हो तो मौत खुद ज़िंदगी की हिफाज़त करती है जब मौत मुकद्दर हो तो जिन्दगी दौड़ती हुई मौत से लिपट जाती है, ज़िंदगी से ज़्यादा कोई जी नही सकता और मौत से पहले कोई मर नही सकता, दुनिया के बुज़दिलो को मेरा ये पैगाम पहुंचा दो कि अगर मैदाने जिहाद मे मौत होती तो इस तरह खालिद बिन वलीद को बिस्तर पर मौत न आती।


“ एक बार रोमन सिपहसालार ने हज़रत खालिद से पूछा कि आखिर आप इतनी कलील तादाद में होकर भी हमेशा फतहयाब कैसे रहते हैं » » हज़रत खालिद बिन वलीद ने जवाब दिया.. जितनी तुम्हें ज़िन्दगी से मुहब्बत है उससे कहीं ज़्यादा हमें शहादत अज़ीज़ है।



“ शहादत है मकसूद मतलूब ए मोमिन »» ना माले ग़नीमत ना किशवर कुशाही “

Sunday, March 16, 2025

🔺 *इत्तेला-ए-इन्तेक़ाल*🔺

बड़े ही रंजोगम के साथ इत्तेला दी जाती है कि शास्त्री नगर भीलवाड़ा , राजस्थान में मरहूम हाजी अब्दुल रशीद लजवान साहब के साहेबजादे मोहम्मद फारूक लजवान  का कल बा तारीख़ 16 मार्च 2025 बरोज  इतवार को इंतकाल हो गया हैइन्ना लिल्लाहि व इन्ना  इलैहि राजिउन।"जिनका दफ़न आज बा तारीख़ 17 मार्च सुबह 11:30 बजे सुफियान कब्रिस्तान मे रखा गया है इंशाअल्लाह, लिहाजा जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें
अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूम की मगफिरत फरमाऐ उन्हें जन्नतूल फिरदोस में आला मकाम अता फरमाए..... आमीन 

नोट 🚫 मय्यत की खबरें बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, मय्यत के बारे में तफसील से जानकारी के लिए आप राहुफ मुल्तानी जी के मोबाईल नंबर - 9252833487 पर राब्ता क़ायम करें।

#multanisamaj 

8010884848

इत्तेला-ए-इन्तेक़ाल

*बड़े ही रंजोगम के साथ इत्तेला दी जाती हे की कोटा , राजस्थान में हाजी अहमद हुसैन भुट्टा मनसा पूर्ण वालों  का आज बरोज इतवार बा तारीख़ 16 मार्च 2025 को  इंतकाल हो गया है । इन्ना लिल्लाहि व इन्ना  इलैहि राजिउन। *मैय्यत तद्दफिन  नमाज इशा के बाद  कब्रिस्तान जुम्मा मस्जिद के पास  घंटाघर में किया जायेगा ।* *लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें*
*अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूम की मगफिरत फरमाऐ उन्हें जन्नतूल फिरदोस में आला मकाम अता फरमाएं  आमीन*

*नोट 🚫 मय्यत के सिलसिले में ज्यादा मालूमात के लिये मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के कोटा, राजस्थान चेयरमैन अब्दुल रसीद साहब के मोबाइल नंबर-*
*9887611783 पर कॉल कर सकते है।*
#multanisamaj
8010884848

Saturday, March 15, 2025

अंजुमन की कुछ खास अनिमियत्ताएं जिनको दरकिनार नहीं किया जा सकता-

( प्रेस विज्ञप्ति ) अलीहसन मुल्तानी द्वारा जारी प्रसारित कराए जाने बाबत 
1 (क-) जिला विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए भवन का निर्माण कराना विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की अदालत में अभी जवाब दे-ही बाकी है ?
 
(ख-) बिना इंजीनियर की देख-रेख में तथा बिना किसी इंजीनियर की सुपरविजिंग के बहुत बड़े भवन का और उतने ही बड़े बेसमेंट सहित भवन का निर्माण कराना, विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की अदालत में अभी जवाब दे-ही बाकी है ?
 
बिरादरी की बिना इजाजत व बिना सलाह व बिना संतुति के भवन का निर्माण कराना बिरादरी में जवाब दे-ही अभी बाकी है ?
 
अंजुमन में फर्जी व अनैतिक कमेटीयों का राज कायम होना जवाब दे-ही अभी बाकी है।
 
अंजुमन में अंजुमन के बायलॉज को दरकिनार करना जवाब दे-ही अभी बाकी है ।
 
 अंजुमन के गेट का हर वक्त ताला लगाकर बन्द रखना और लिखित मेमोरेंडम के बावजूद समाज सेवा ना करना कानूनी तौर पर  तथा बिरादरी में जवाब दे-ही अभी बाकी है ! 
 
33 वर्षों का बिरादरी से अंजुमन  की कमेटीयों द्वारा अंजुमन का हिसाब छुपाना व हिसाब ना देना, तथा अंजुमन के हिसाब की  संतुति बिरादरी की आम सभा में ना कराना और आयकर विभाग के अंतर्गत हर साल ITR फाईल करके जमा ना कराना और उसे आयकर कार्यालय से रिसिव ना कराना इनकम टैक्स विभाग और बिरादरी की आम सभा में जवाब दे-ही अभी बाकी है ! 
 आदि बहुत सी अनिमियत्ताओं को लेकर कोई सिर-फिरा आदमी सरकारी कार्यवाही के लिये खड़ा हो गया तो मामला उलझकर गलत भी हो सकता है । 
 
ग़ैर मुस्लिमों में एक कहावत मशहूर है कि रावण की जिद के चलते रावण के राजपाट का और  रावण के कुटुम्ब का सत्यानाश हो गया था लेकिन रावण ने राम को  सीता नहीं दी थी ।
 
 इसी तरह  वक्त बर्बाद हो रहा है लेकिन अंजुमन की कमेटीयां भी सरकारी विभागों को और बिरादरी को हिसाब नहीं देना चाहती हैं । 
 
सरकार की कार्यवाही जब रंग पर आती है तब तमाम फाईलें खुलती चली जाती हैं । 
 
 संस्था की और अंजुमन की कमेटीयां इसकी जिम्मेदार खुद ही होती हैं । और नुकसान बिरादरी व समाज का होता है । 
 
 
अंजुमन का हर साल का ऑडिटर द्वारा बजट व ऑडिट आयकर विभाग  में जमा ना करना इनकम टैक्स विभाग और प्रशासन की अदालत में जवाब दे-ही बाकी है !
 
 अंजुमन की वोटर लिस्ट में अंजुमन के मतदाता का सही व पूरा पता ना होना, मतदाता की पहचान हेतु मतदाता का फोटो ना होना, मतदाता का आधार नंबर वोटर लिस्ट से लिंक ना होना चुनाव आयोग की अदालत में जवाब दे-ही बाकी है ! 
 
अंजुमन में बिना रजिस्ट्रेशन के तथा बिना रजिस्ट्रार कार्यालय अधिकारी की इजाजत व बिरादरी की अनुमति के अंजुमन की चुनाव कमेटी बनाना मेरठ रजिस्ट्रार कार्यालय व चुनाव आयोग की अदालत में तथा बिरादरी की आम सभा में जवाब दे-ही बाकी है ! अंजुमन के बायलॉज से अलग हटकर उम्मीदवार की सिक्योरिटी की धनराशि तय करना तथा अंजुमन की सदस्यता शुल्क निर्धारित करना कानून  की अदालत में तथा क्षेत्रीय जिला प्रशासन की अदालत में जवाब दे-ही बाकी है !  
 
उपरोक्त सभी बातों की अनदेखी करना  उत्तर प्रदेश सरकार की अदालत में जवाब दे-ही बाकी है !

प्रेषक - आपका बेटा, आपका भाई, आपका खादिम, अलीहसन मुल्तानी, किशनपुर बिराल वाला, अंजुमन के पास, मुल्तानी वाली गली, बड़का मार्ग बड़ौत जिला बाग़पत उप्र । फ़ोन नंबर हैं जी - 9917866561, 9565158666, 9027004684 व्हाट्सएप, 8307308750 अलीहसन मुल्तानी बड़ौत उप्र ।

Friday, March 14, 2025

बिरादरी के लिए बड़ौत से बेहद ग़मगीन ख़बर


 मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश , बीस फुटा रोड गोल मस्जिद के पास जनाब मुहम्मद हफीजू दीन साहब गांव बिजरौल वाले के बेटे मुहम्मद दिलशाद अली उम्र लभभग 44 साल का आज बा-तारीख 13 रमजान हिजरी सन् 1446 दिन जुमा, 14 मार्च 2025 को बड़ौत के मुहल्ला पठान कोट में इंतेकाल हो गया है ।
 अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन । मिली जानकारी के अनुसार तरावीह की नमाज़ के बाद 10 बजे बड़का रोड़ पर वीर स्मारक (हीरोज) इंटर कॉलेज के सामने वाले कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, MSCT तंजीम मरहूम की मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं । आमीन । सुम्मा आमीन । आप सभी बिरादराना हजरात से गुजारिश है कि बिरादरी के सुख-दुख की खबर को अपने जरिए से अपने स्तर से बिरादरी में आगे तक पहुंचाने की मेहरबानी करें ।
#multanisamaj 
8010884848

Monday, March 10, 2025

खतौली से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि जनाब शमीम अहमद साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला शराफत कॉलोनी खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का आज, बरोज मंगल 11 मार्च 2025 को कुछ देर पहले इंतेकाल हो गया है । अल्लाह मरहूम को जन्नत - उल - फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं, तदफीन का वक्त शाम 4:00 बजे का रहेगा इंशाल्लाह नमाज जनाजा फतेहपुरी मस्जिद पर होगी, लिहाजा जनाजे में शिरकत करके सवाबे दारेन हासिल करें।
नोट 🚫 मय्यत की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा तादाद में बिरादरी के लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करे , टेक्नोलॉजी का फायदा कौम को पहुंचाए, आज हर इंसान के हाथ में हर वक्त मोबाइल रहता है। मोबाइल से जल्दी खबर पहुंचाने का कोई जरिए भी नहीं है। हमारे और आपके जरिए व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिए कोई एक शख्स भी जनाजे की नमाज़ में शामिल हुआ तो हमारी आपकी मेहनत पूरी हो गई, मय्यत की खबरें हमारे मुल्तानी समाज न्यूज के व्हाट्सएप नंबर 8010884848 पर भेजे आपकी ख़बर को आपके नाम के साथ प्रसारित की जाएगी 
#multanisamaj 
8010884848

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तला दी जाती है कि 
मोहम्मद समद वल्द जनाब मोहम्मद शौकत साहब (माजरे वाले ) हाल बाशिंदे बीस फूटा पठानकोट कस्बा बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का इंतकाल आज बरोज पीर बा तारीख़ 10 मार्च 2025 को हो गया है। जो क़रीब 7 साल का था। अल्लाह मरने वाले को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन 
तफ्दीन (सुपुर्दे ख़ाक) कल बरोज मंगल बा तारीख़ 11 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे किया जाएगा। लिहाजा आप जनाजे में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
#multanisamaj 
8010884848

दिल्ली से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि हाल बाशिंदे सुंदर नगरी दिल्ली के जनाब इकबाल साहब  (बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश वाले) की अहलिया  शमशीद बी का आज बरोज पीर बा तारीख 10 मार्च 2025 को लंबी बीमारी के चलते लगभग 60 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर इकबाल साहब सहित 2 बेटे जावेद और अरशद सहित दो बेटियां शबाना और नाहिद सहित पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए 

मरहूमा का मायका 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मरहूमा उत्तर प्रदेश के शामली शहर की बेटी थी। इनके तीन भाई है जिनमें जनाब लतीफ़ अहमद साहब, जनाब हाफीज साहब, जनाब वसीम अहमद साहब और इनकी दो बहनें हुई जिनमें खुर्शीद और फहमीदा है। तदफीन बाद नमाज़ मगरिब सुंदर नगरी दिल्ली स्थित कब्रिस्तान में की जाएगी सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें।
नोट 🚫 दफ़िने के मुत्तालिक आप मरहूमा के बड़े भाई जनाब लतीफ़ अहमद ठेकदार साहब के मोबाइल नंबर -9837826237 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते है।
#multanisamaj 
8010884848

Sunday, March 9, 2025

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की और से चैंपियन ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को लख लख बधाई

चैंपियन ट्राफी विजेता "भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम
करा ली यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त टीम की और से हार्दिक बधाई और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 
#multanisamaj 
8010884848

सरधना से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि मोबिना बी अहलिया शमीम अहमद दौलत पुर वाले मोहल्ला बेलदारान कस्बा सरधना जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश का आज शाम बा तारीख़ 09 मार्च 2025 दिन इतवार को इंतकाल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक मय्यत को कल बा तारीख़ 10 मार्च 2025 को सुबह 0 9 बजे कब्रिस्तान कालन्द चुंगी में सुपुर्दे खाक किया जाएगा आप भी जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोबिना मरहूम वहीदुद्दीन छाबड़िया वालो की बेटी मुस्तकीम मरहूम की छोटी बहन थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नोट 🚫 सभी हजरात से पुरखुलूश गुजारिश है कि इंतेकाल की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा शेयर किया करें, ताकि खबर के जरिए इत्तला मिलने पर जनाजे में वो लोग भी शरीक हो सके जिनको आपके जरिए भेजी गई खबर से ही मालूमात हुई हो, अल्लाह मरहूमा को जन्नत उल फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj

Saturday, March 8, 2025

बावली से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

निहायत ही गम के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में गांव बावली तहसील बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश में मिस्त्री यूसुफ साहब की अहेलिया और मिस्त्री यासीन साहब की वालिदा शकूरन बी का आज 8 रमजान हिजरी सन 1446 बा-तारीख 9 मार्च 2025  इतवार की सुबह सहरी के वक्त इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी  । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन मिली जानकारी के अनुसार जुहर की नमाज के बाद 2 बजे नहर वाले रास्ते पर बिजली घर के सामने वाले कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा । लिहाजा जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, एमएससीटी तंजीम मरहूमा के लिए दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाएं अमीन । और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं सुम्मा आमीन
नोट 🚫:- इंतेकाल की खबर से बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती, लिहाजा इस ख़बर को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा  फैमिली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें 
#multanisamaj 
8010884848

Friday, March 7, 2025

शाहपुर से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि मोहम्मद सलीम वल्द मरहूम मोहम्मद हबीब साहब मुकाम मोहल्ला नूर बफान  ( अंसारियान ) कस्बा शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का आज बरोज जुमा बा तारीख़ 7 मार्च 2025 को दिन के डेढ़ से 2 बजे के दौरान इन्तेकाल हो गया है। मरहूम 4 भाई क्रमशः मरहूम हनीफ साहब, मरहूम इब्राहिम साहब और नफीस अहमद है। मरहूम अपने पीछे अपनी अहलिया अफसाना बी सहित एक बेटा मोनिश उम्र तकरीबन 13 साल और पूरा कुनबा, रिश्तेदारों बिरादरी को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से 46 साल की उम्र में विदा हो गए , मरहूम पिछले कुछ महीनों से बीमारी में मुब्तिला थे। जनाजा बाद नमाज तरावीह ले जाया जाएगा  लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करे ।
नोट 🚫 मरहूम के बारे में ज्यादा मालूमात के लिए इनके भतीजे मोहम्मद कलीम मिर्ज़ा के मोबाइल नंबर -8881513915 पर कॉल करे।
#multanisamaj 
8010884848

Thursday, March 6, 2025

बिरादरी के लिए खतौली से बेहद गमगीन खबर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि आज बरोज जुमा बा तारीख़ 07 मार्च 2025 को कस्बा खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की गली नूर ढहर मोहल्ला काज़ियान में रहने वाले जनाब भाई याकूब साहब (राजपुर वालो) का कुछ देर पहले इंतकाल हो गया है।
अल्लाह ताला उनकी मगफिरत फरमाए, उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और उनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए।
#multanisamaj 
8010884848

जयपुर से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

निहायत अफ़सोस के साथ इत्तेला डी जाती है की मरहूम अब्दुल समद साहब की जोजा सईदा आपा का इन्तेकाल आज बरोज जुमेरात बा तारीख़ 06 मार्च 2025 को कजाय इलाही से इन्तेकाल हो गया है. जिनको आज बाद नमाज जोहर घर से रवाना होकर दरगाह मोटी डूंगरी कब्रिस्तान मै दफनाया जायगा पता..दीवान साहब की हवेली. K. G. B. का रास्ता घाट गेट जयपुर, राजस्थान...Mob.
No.8005966486....9829082939
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, March 5, 2025

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद आलम की साली साहिबा खालिदा बी ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

अभी अभी हमें बहुत ही रंज ओ गम वाली दुखद खबर मिली है मरहूम मोहम्मद अली साहब बॉम्बे वाले हाल मुकाम देश की राजधानी दिल्ली का मशहूर एरिया दिल्ली गेट, दिल्ली की शरीक_ए_हयात (बीवी) खालदा बी का आज दिन बुध बा तारीख 05 फरवरी 2025 को शाम लगभग 5 बजे के करीब पेट में कैंसर जैसी ला ईलाज बीमारी के चलते लगभग 60 साल की उम्र में इंतेकाल होने की ख़बर मिली है।
मरहुमा अपने पीछे 4 बच्चे एक लड़का और 3 लड़कियों सहित पूरे परिवार, कुनबे सहित रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई, मरहूमा का मायका करीम होटल वाली गली जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली - 6 में है। इनके वालिद मरहूम नजीर साहब चरथावल जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के थे । और किसी जमाने में दिल्ली जामा मस्जिद पर आकर बस गए थे । मरहूमा के 7 भाई क्रमशः जहीर साहब, रहीस साहब, बशीर साहब, शरीफ़ साहब, अमीर अहमद साहब, नदीम साहब, अनीस साहब है। घर से मां या बाप के साए का चले जाना परिवार के लिए बहुत ही ज्यादा दुःख और बड़े नुकसान की खबर है, जिसकी भरपाई हो नही सकती घर में उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। मरहूमा पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की मुल्क की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब मोहम्मद आलम साहब ( जाफराबाद दिल्ली) वालो की साली साहिबा होती थी। अल्लाह पाक मरहुमीन को जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुकाम अता फरमाए अल्लाह ताला उनके अहले खाना को सब्र ए जमील अता फरमाए अल्लाह ताला उनको इसका नेमल बदल जल्द से जल्द  इनायत फरमाए सभी साथी  कुछ न कुछ पढ़कर उनके लिए ईसाले सवाब भी करे नहीं तो कम से कम  3 बार (सूरह इखलास ) कुल हुवल्लाहु अहद पढ़कर बख्श दीजिए अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाऐ ,  मय्यत को अभी साढ़े 8 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा जनाजे में ज़्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें। इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।।
#multanisamaj 
8010884848

Sunday, March 2, 2025

इत्तिला तारीख़ ए निकाह, अहले मुल्तानी लोहारान बिरादरी

🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 
*🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹* 
तमाम बिरादराने अहले मुलतानी लोहारान
*اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ* 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अल्लाह के फज़लो करम से मेरे बड़े भाई मरहूम हाजी उस्मान गनी साहब भट्टी हाट वाले के पोतो व पोती की शादी की तारीख आपसी रज़ा मंदी से तय पाई है जिसके बाद मे बिरादरी के रस्मों रिवाज के मुताबिक काम को अंजाम दिया जायेगा।
    🌴 *प्रोग्राम इंशाअल्लाह* 🌴
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹  
 💐22अक्टूबर 2025बुधवार💐
   नेक फरजंद *मोहम्मद जुनैद* 
         इब्ने मोहम्मद उमर भट्टी 
           🍁हमराह🍁
   नूर चश्मी *आयशा सिद्दीका*
   बिन्ते हाजी नूर हसन साहब मक्कड़  
                उदयपुर   

💐23अक्टूबर 2025जुमेरात💐 
     नैक फरजंद *जकी एहमद*
       इब्ने आफताब एहमद भट्टी
           🍁हमराह🍁 
       नूर चश्मी *साहिबा नूर*
बिन्ते मोहम्मद यूनुस साहब काजी मांडल वाले भीलवाड़ा
   
💐25अक्टूबर 2025शनीचर💐
   नूर चश्मी *माहे नूर*
    बिन्ते इफ्तेखार एहमद भट्टी 
              🍁हमराह🍁
नेक फरजंद *मोहम्मद सोहेल*
 इब्ने मोहम्मद यूनुस साहब काजी मांडल वाले भीलवाड़ा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  *अद्दाई;*
हाजी खादिम हुसैन भट्टी हाट वाले,(नीमच)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*मुन्तजरीन;*
 हाजी साबिर हुसैन, मोहम्मद सलीम
 हाजी अब्दुल समद, अल्ताफ हुसैन,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*अल्मुकल्लेफीन;*
मोहम्मद उमर, आफताब एहमद 
नायाब एहमद,इफ्तेखार एहमद,सईद एहमद,
*चश्मे बराह;*
मोईनुद्दीन,मोहम्मद आसिम,अब्दुल अली, मोहम्मद जुबेर, सोहेल अहमद,नासिर हुसैन, मोहम्मद अल्तमश ,मोहम्मद नूर, मोहम्मद तोहिद ,मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद हसन ,मोहम्मद हुनैफ,व अहले भट्टी,हाट वाला खानदान, (नीमच)

*पता:–अहमद मार्केट सिविल हॉस्पिटल रोड़ नीमच(म:प्र)*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
📱9827440512
📱7000425138
📱9425106186

शामली से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तला दी जाती है कि आज इतवार बा तारीख 02 फरवरी 2025 को जनाब वाजिद साहब वल्द हाजी महमूद साहब ( गांव हथछोया वाले) की अहलिया मकसूदी बी का इन्तेकाल हो गया है। इनको शामली शहर के मोहल्ला सरवर पीर हाजी कॉलोनी मौहल्ला मै रहते है जनाजे की नमाज टायर मार्किट दिल्ली रोड़ शामली, उत्तर प्रदेश में तैमूरशाह मदरसे में दोपहर 1बजे होगी , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह ताला तमाम रिश्तेदारों को और घर वालों को शबर अता फरमाए आमीन 

#multanisamaj 
8010884848