Monday, March 10, 2025

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तला दी जाती है कि 
मोहम्मद समद वल्द जनाब मोहम्मद शौकत साहब (माजरे वाले ) हाल बाशिंदे बीस फूटा पठानकोट कस्बा बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का इंतकाल आज बरोज पीर बा तारीख़ 10 मार्च 2025 को हो गया है। जो क़रीब 7 साल का था। अल्लाह मरने वाले को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन 
तफ्दीन (सुपुर्दे ख़ाक) कल बरोज मंगल बा तारीख़ 11 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे किया जाएगा। लिहाजा आप जनाजे में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment