मोहम्मद समद वल्द जनाब मोहम्मद शौकत साहब (माजरे वाले ) हाल बाशिंदे बीस फूटा पठानकोट कस्बा बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का इंतकाल आज बरोज पीर बा तारीख़ 10 मार्च 2025 को हो गया है। जो क़रीब 7 साल का था। अल्लाह मरने वाले को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन
तफ्दीन (सुपुर्दे ख़ाक) कल बरोज मंगल बा तारीख़ 11 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे किया जाएगा। लिहाजा आप जनाजे में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment