Monday, March 10, 2025

खतौली से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि जनाब शमीम अहमद साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला शराफत कॉलोनी खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का आज, बरोज मंगल 11 मार्च 2025 को कुछ देर पहले इंतेकाल हो गया है । अल्लाह मरहूम को जन्नत - उल - फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं, तदफीन का वक्त शाम 4:00 बजे का रहेगा इंशाल्लाह नमाज जनाजा फतेहपुरी मस्जिद पर होगी, लिहाजा जनाजे में शिरकत करके सवाबे दारेन हासिल करें।
नोट 🚫 मय्यत की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा तादाद में बिरादरी के लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करे , टेक्नोलॉजी का फायदा कौम को पहुंचाए, आज हर इंसान के हाथ में हर वक्त मोबाइल रहता है। मोबाइल से जल्दी खबर पहुंचाने का कोई जरिए भी नहीं है। हमारे और आपके जरिए व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिए कोई एक शख्स भी जनाजे की नमाज़ में शामिल हुआ तो हमारी आपकी मेहनत पूरी हो गई, मय्यत की खबरें हमारे मुल्तानी समाज न्यूज के व्हाट्सएप नंबर 8010884848 पर भेजे आपकी ख़बर को आपके नाम के साथ प्रसारित की जाएगी 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment