Sunday, March 23, 2025

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बड़का मार्ग बड़ौत जिला बाग़पत , उत्तर प्रदेश में वीर स्मारक (हीरोज) इंटर कालेज के पास, सरकारी टीचर जनाब हाजी खुर्शीद साहब (मरहूम) बड़का वाले की अहेलिया, व मुहम्मद युनुस की वालिदा, नेक हस्ती हाजरा बी का आज 22 रमजान हिजरी सन् 1446  बा-तारीख 23 मार्च 2025 बरोज इतवार को इशा की नमाज के बाद लगभग साढ़े 9 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी ।

हमने मुहम्मद यूनुस साहब से तदफीन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कल बा तारीख़ 24 मार्च, दिन पीर को सुबह 11 बजे मय्यत को की जाएंगी सुपुर्दे ख़ाक , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह से मरहूमा की मग़फिरत की दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं ।आमीन सुम्मा आमीन ।
नोट 🚫 मय्यत के बारे में ज्यादा मालूमात के लिए मोहम्मद युनूस साहब के मोबाइल नंबर - 7017744785 पर कॉल करके ली जा सकती है।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment