Friday, March 14, 2025

बिरादरी के लिए बड़ौत से बेहद ग़मगीन ख़बर


 मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश , बीस फुटा रोड गोल मस्जिद के पास जनाब मुहम्मद हफीजू दीन साहब गांव बिजरौल वाले के बेटे मुहम्मद दिलशाद अली उम्र लभभग 44 साल का आज बा-तारीख 13 रमजान हिजरी सन् 1446 दिन जुमा, 14 मार्च 2025 को बड़ौत के मुहल्ला पठान कोट में इंतेकाल हो गया है ।
 अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन । मिली जानकारी के अनुसार तरावीह की नमाज़ के बाद 10 बजे बड़का रोड़ पर वीर स्मारक (हीरोज) इंटर कॉलेज के सामने वाले कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, MSCT तंजीम मरहूम की मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं । आमीन । सुम्मा आमीन । आप सभी बिरादराना हजरात से गुजारिश है कि बिरादरी के सुख-दुख की खबर को अपने जरिए से अपने स्तर से बिरादरी में आगे तक पहुंचाने की मेहरबानी करें ।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment