Monday, March 24, 2025

दादा की मौत के तीसरे दिन ही जवान पौते की मौत की खबर से दहला बड़ौत, घर में मचा कोहराम, डेड बॉडी के आज घर आने की उम्मीद

ख़बर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में शौक की लहर ।

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब मुश्ताक अहमद साहब गांव ( पेलखा ) कस्बा गढ़ी पुख्ता जिला शामली, उत्तर प्रदेश के और हाल बाशिंदा मुहल्ला पठान कोट गोल मस्जिद के पास कस्बा बड़ौत जिला बाग़पत , उत्तर प्रदेश का  अनमैरिड जवान बेटा जिसकी उम्र तकरीबन 23 साल और नाम मुहम्मद राशिद के बारे में पता चला है कि बीते  कल यानि 23 मार्च 2025 को नागपुर, महाराष्ट्र के पास किसी साइट पर काम करते वक्त ऊपर से गिरकर इंतेकाल हो गया है । 

अस्पताल के काम निपटाकर जनाजे को नागपुर महाराष्ट्र से कस्बा बड़ौत जिला बागपत , उत्तर प्रदेश लाया जायेगा ।

इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन ।

चूंकि सफर लंबा है और वक्त अड़चन भरा है इसलिए तदफीन का अभी सही वक्त तय नहीं हो सका है । बहुत दुख की बात है कि अभी तीन दिन पहले ही जनाब मुश्ताक साहब के वालिद की इंतकाल खबर पुरानी भी नहीं हुई वालिद के इंतेकाल से घरवाले अभी उबर भी नहीं पाए थे कि जवान अनमैरिड बेटे के इंतेकाल से बाप बेहद ग़म व सदमे में है । 

अल्लाह तआला भाई मुश्ताक साहब को सब्र करने की हिम्मत व तौफीक अता फरमाएं ।

 अल्लाह तआला मरहूम मुहम्मद राशिद को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन । 
नोट 🚫 इंतेकाल की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप में और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया किया करें , क्या पता कितने लोग जनाजे में आपके जरिए शेयर की गई खबर पढ़कर ही पहुंचे 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment