Monday, March 10, 2025

दिल्ली से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि हाल बाशिंदे सुंदर नगरी दिल्ली के जनाब इकबाल साहब  (बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश वाले) की अहलिया  शमशीद बी का आज बरोज पीर बा तारीख 10 मार्च 2025 को लंबी बीमारी के चलते लगभग 60 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर इकबाल साहब सहित 2 बेटे जावेद और अरशद सहित दो बेटियां शबाना और नाहिद सहित पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए 

मरहूमा का मायका 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मरहूमा उत्तर प्रदेश के शामली शहर की बेटी थी। इनके तीन भाई है जिनमें जनाब लतीफ़ अहमद साहब, जनाब हाफीज साहब, जनाब वसीम अहमद साहब और इनकी दो बहनें हुई जिनमें खुर्शीद और फहमीदा है। तदफीन बाद नमाज़ मगरिब सुंदर नगरी दिल्ली स्थित कब्रिस्तान में की जाएगी सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें।
नोट 🚫 दफ़िने के मुत्तालिक आप मरहूमा के बड़े भाई जनाब लतीफ़ अहमद ठेकदार साहब के मोबाइल नंबर -9837826237 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते है।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment