Wednesday, March 5, 2025

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद आलम की साली साहिबा खालिदा बी ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

अभी अभी हमें बहुत ही रंज ओ गम वाली दुखद खबर मिली है मरहूम मोहम्मद अली साहब बॉम्बे वाले हाल मुकाम देश की राजधानी दिल्ली का मशहूर एरिया दिल्ली गेट, दिल्ली की शरीक_ए_हयात (बीवी) खालदा बी का आज दिन बुध बा तारीख 05 फरवरी 2025 को शाम लगभग 5 बजे के करीब पेट में कैंसर जैसी ला ईलाज बीमारी के चलते लगभग 60 साल की उम्र में इंतेकाल होने की ख़बर मिली है।
मरहुमा अपने पीछे 4 बच्चे एक लड़का और 3 लड़कियों सहित पूरे परिवार, कुनबे सहित रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई, मरहूमा का मायका करीम होटल वाली गली जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली - 6 में है। इनके वालिद मरहूम नजीर साहब चरथावल जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के थे । और किसी जमाने में दिल्ली जामा मस्जिद पर आकर बस गए थे । मरहूमा के 7 भाई क्रमशः जहीर साहब, रहीस साहब, बशीर साहब, शरीफ़ साहब, अमीर अहमद साहब, नदीम साहब, अनीस साहब है। घर से मां या बाप के साए का चले जाना परिवार के लिए बहुत ही ज्यादा दुःख और बड़े नुकसान की खबर है, जिसकी भरपाई हो नही सकती घर में उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। मरहूमा पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की मुल्क की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब मोहम्मद आलम साहब ( जाफराबाद दिल्ली) वालो की साली साहिबा होती थी। अल्लाह पाक मरहुमीन को जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुकाम अता फरमाए अल्लाह ताला उनके अहले खाना को सब्र ए जमील अता फरमाए अल्लाह ताला उनको इसका नेमल बदल जल्द से जल्द  इनायत फरमाए सभी साथी  कुछ न कुछ पढ़कर उनके लिए ईसाले सवाब भी करे नहीं तो कम से कम  3 बार (सूरह इखलास ) कुल हुवल्लाहु अहद पढ़कर बख्श दीजिए अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाऐ ,  मय्यत को अभी साढ़े 8 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा जनाजे में ज़्यादा से ज्यादा तादाद में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें। इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment