Monday, March 24, 2025

कस्बा तितरो से भी बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि कस्बा तितरो जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के मरहूम जनाब शब्बीर साहब की अहलिया का आज बरोज पीर, बा तारीख 24 मार्च 2025 की देर रात को लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मरहूमा तैमूर साहब की अम्मी होती थी । इनके शौहर जनाब शब्बीर साहब का भी काफ़ी टाईम पहले इन्तेकाल हो चुका है। मरहूमा लगभग 70 साल की उम्र में पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आज बरोज मंगल बा तारीख़ 25 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे की जाएगी सुपुर्दे खाक  इंशाअल्लाह, लिहाजा आपसे भी इल्तिज़ा है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह मरहूमा को जन्नत -उल -फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए, आमीन
नोट 🚫 *इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_

#multanisamaj 

8010884848

No comments:

Post a Comment