Sunday, March 2, 2025

शामली से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको इत्तला दी जाती है कि आज इतवार बा तारीख 02 फरवरी 2025 को जनाब वाजिद साहब वल्द हाजी महमूद साहब ( गांव हथछोया वाले) की अहलिया मकसूदी बी का इन्तेकाल हो गया है। इनको शामली शहर के मोहल्ला सरवर पीर हाजी कॉलोनी मौहल्ला मै रहते है जनाजे की नमाज टायर मार्किट दिल्ली रोड़ शामली, उत्तर प्रदेश में तैमूरशाह मदरसे में दोपहर 1बजे होगी , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह ताला तमाम रिश्तेदारों को और घर वालों को शबर अता फरमाए आमीन 

#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment