Sunday, March 9, 2025

सरधना से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि मोबिना बी अहलिया शमीम अहमद दौलत पुर वाले मोहल्ला बेलदारान कस्बा सरधना जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश का आज शाम बा तारीख़ 09 मार्च 2025 दिन इतवार को इंतकाल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक मय्यत को कल बा तारीख़ 10 मार्च 2025 को सुबह 0 9 बजे कब्रिस्तान कालन्द चुंगी में सुपुर्दे खाक किया जाएगा आप भी जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोबिना मरहूम वहीदुद्दीन छाबड़िया वालो की बेटी मुस्तकीम मरहूम की छोटी बहन थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नोट 🚫 सभी हजरात से पुरखुलूश गुजारिश है कि इंतेकाल की खबरों को ज़्यादा से ज्यादा शेयर किया करें, ताकि खबर के जरिए इत्तला मिलने पर जनाजे में वो लोग भी शरीक हो सके जिनको आपके जरिए भेजी गई खबर से ही मालूमात हुई हो, अल्लाह मरहूमा को जन्नत उल फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj

No comments:

Post a Comment