Sunday, March 23, 2025

सोनीपत से बिरादरी के लिए बेहद ग़मगीन ख़बर

बेहद गम के साथ इत्तिला दी जाती है कि जनाब हाजी सादिक साहब फखर पुर,  कुराड वाले हाल बाशिंदे सिक्का कॉलोनी सोनीपत हरियाणा के बड़े लड़के मिस्त्री रईसुद्दीन की अहलिया अभी कुछ देर पहले यानि आधी रात में  इंतकाल हो गया है । आज बरोज पीर बा तारीख़ 24 मार्च 2025 की सुबह मय्यत को सोनीपत, हरियाणा में ही सुबह 10:00 बजे दफनाया जाएगा , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें  अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाएं और मिस्त्री रईसुद्दीन साहब को और उनके बच्चे को सभी घरवालों व रिश्तेदारों को सब्र ए जमील अता फरमाएं 
नोट 🚫 मय्यत के बारे में किसी भी तरह की मालूमात के लिए हाजी इरशाद अहमद साहब के मोबाइल नंबर -9634476410 पर राब्ता क़ायम करें।
#multani samaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment