Thursday, March 6, 2025

बिरादरी के लिए खतौली से बेहद गमगीन खबर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि आज बरोज जुमा बा तारीख़ 07 मार्च 2025 को कस्बा खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की गली नूर ढहर मोहल्ला काज़ियान में रहने वाले जनाब भाई याकूब साहब (राजपुर वालो) का कुछ देर पहले इंतकाल हो गया है।
अल्लाह ताला उनकी मगफिरत फरमाए, उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और उनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment