निहायत ही गम के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में गांव बावली तहसील बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश में मिस्त्री यूसुफ साहब की अहेलिया और मिस्त्री यासीन साहब की वालिदा शकूरन बी का आज 8 रमजान हिजरी सन 1446 बा-तारीख 9 मार्च 2025 इतवार की सुबह सहरी के वक्त इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन मिली जानकारी के अनुसार जुहर की नमाज के बाद 2 बजे नहर वाले रास्ते पर बिजली घर के सामने वाले कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा । लिहाजा जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, एमएससीटी तंजीम मरहूमा के लिए दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाएं अमीन । और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं सुम्मा आमीन
नोट 🚫:- इंतेकाल की खबर से बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती, लिहाजा इस ख़बर को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा फैमिली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment