निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव तालडा तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले जनाब महबूब साहब का आज बरोज बुध बा तारीख़ 26 मार्च 2025 को इंतेकाल हो गया है। खबर लिखें जाने तक मुल्तानी समाज न्यूज संवाददाता को इनके खानदान, परिवार वालों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। इनके बारे में मुकम्मल जानकारी जुटाई जा रही है फिर भी यदि किन्हीं साहब को इनके और इनके परिवार , खानदान की पूरी मालूमात हो तो मुल्तानी समाज के मोबाइल नंबर 8010884848 पर कॉल करके या मैसेज करके बताये ताकि जो इनके बारे में तफसील से जानना चाहते है उन तक पूरी जानकारी पहुंचाई जा सके मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को आज बरोज जुमेरात बा तारीख 27 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें?
नोट 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment