निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि गांव रामपुर कलां जिला देहरादून, उत्तराखंड के मरहूम जनाब जुलफ़क्कार साहब की अहलिया नसीमा खातून का आज बरोज पीर बा तारीख 24 मार्च 2025 को लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। मरहूमा के कोई औलाद नहीं हुई और शौहर जुल्फिकार साहब का भी काफ़ी टाईम पहले इन्तेकाल हो चुका है।इनका मायका भी गांव रामपुर कलां का ही है। इनके वालिद और 4 भाई भी मग़फिरत फरमा चुके है। दरअसल बहुत अरसे पहले यह पूरा परिवार कस्बा बेहट जिला सहारनपुर ,उत्तर प्रदेश से गांव रामपुर कलां जिला देहरादून जाकर बस गया था। इनका आधा परिवार कस्बा बेहट में ही रहता है। मरहूमा नसीमा खातून लगभग 65 साल की उम्र में पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाए। और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शाम 04 बजे मदरसा अजमतुल कुरान रामपुर कलां जिला देहरादून में अदा की जाएगी इंशाअल्लाह, लिहाजा आपसे भी इल्तिज़ा है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह मरहूमा को जन्नत -उल -फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए, आमीन
नोट 🚫 मरहूमा नसीमा खातून के घर का पता या किसी भी तरह की जानकारी के लिए इनके भतीजे जनाब गुलाम मुस्तफा साहब के मोबाइल नंबर - 9458980786 पर राब्ता कायम करें।
_*इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स और पर्सनल नंबरों पर भी शेयर किया करें। इंतेकाल की इनफॉर्मेशन हमें मुल्तानी समाज न्यूज के मोबाईल नंबर - 8010884848 पर भेजें, हमारा मिशन है कि बिरादरी की खबरें बिरादरी के हर शख्स तक पहुंचे मिनटों में और यह सब आपकी बिना मदद के हो ही नहीं सकता*_
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment