Friday, June 20, 2025

देवबंद से सरहिंद तक की यात्रा: मिर्जा बिरादरी का पुरजोश इस्तकबाल

आज, 20 जून को जुमे की शाम तकरीबन 7:00 बजे देवबंद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से जनाब बाबर मिर्जा साहब और उनके खास दोस्त हाजी बाबा सरहिंद, पंजाब पहुंचे। उनके पहुंचने पर मिर्जा मुल्तानी लोहार बिरादरी की ओर से पुरजोश इस्तकबाल किया गया।

*हाजी बाबा का स्वागत भाषण*

हाजी बाबा ने मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "खुशनसीब है वह इंसान जिसके घर मेहमान आते हैं। अल्लाह खिदमत-ए-खल्क से अल्लाह मिलता है।" उन्होंने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक बड़ा सम्मान है कि हमारी बिरादरी के सदस्य हमारे घर पर आ रहे हैं।

*जनाब बाबर मिर्जा साहब का संदेश*

जनाब बाबर मिर्जा साहब ने कहा, "यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगा। हमें खुशी है कि हमारी बिरादरी की एक खानकाह का पंजाब की पाक जमीन पर है। हम सबको मिलजुल कर इस जगह पर काम करना चाहिए। हम चाहते हैं कि इस जगह पर भी दीन का बहुत बड़ा मरकज बने। आमीन।"

*मिर्जा बिरादरी की एकता*

इस अवसर पर मिर्जा मुल्तानी लोहार बिरादरी के सदस्यों ने एकजुट होकर मेहमानों का स्वागत किया। यह एकता और भाईचारे का प्रतीक है कि हमारी बिरादरी के सदस्य एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

*निष्कर्ष*

जनाब बाबर मिर्जा साहब और हाजी बाबा की मुलाकात ने मिर्जा बिरादरी के सदस्यों को एकजुट करने और उनकी एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उम्मीद है कि इस मुलाकात से हमारी बिरादरी के सदस्यों को एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने और दीन का प्रचार करने में मदद मिलेगी। "मुल्तानी समाज" से अंसार अहमद 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment