Thursday, June 26, 2025

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊनएक और सितारा टूट गया — ज़रीफ़ा बी अब हमारे बीच नहीं रहीं

📍 गांव बावली, तहसील बड़ौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश

🕯️ दिन: जुमेरात | तारीख़: 26 जून 2025 | समय: दोपहर लगभग 12 बजे


आज का दिन बिरादरी के लिए बेहद अफ़सोसनाक और रंज का दिन साबित हुआ, जब गांव बावली से यह दुखद समाचार मिला कि हमारे अपने फारुख साहब की अहलिया ज़रीफ़ा बी ने इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया।

मरहूमा ज़रीफ़ा बी, तक़रीबन 38 वर्ष की थीं और कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उनका मायका हरियाणा के जिला पानीपत के गांव धमाना में था, और ससुराल मोल्हू की पट्टी, गांव बावली, तहसील बड़ौत, बागपत, उत्तर प्रदेश में थी। उनका इंतकाल अपने ससुराल में हुआ।

इस अज़ीम साय का उठ जाना सिर्फ़ एक शख्स का जाना नहीं है, बल्कि पूरा खानदान, पूरा समाज, उनकी यादों और मोहब्बतों में डूब गया है। ज़रीफ़ा बी अपने पीछे अपने शौहर फारुख, चार बेटे, दो बेटियाँ, तमाम रिश्तेदार, अज़ीज़ व अकारिब और मायके वालों को ग़मज़दा छोड़ गई हैं।


🌹 दुआ और ताज़ियत

हम सब अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ करते हैं कि वह मरहूमा को अपनी ख़ुसूसी रहमतों से नवाज़े, उनके गुनाहों को माफ़ फरमाए, उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और उनके घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।
आमीन या रब्बल आलमीन


🕋 जनाज़ा नमाज़ और तद्फीन

मरहूमा की जनाज़ा नमाज़ बाद नमाज़-ए-मग़रिब अदा की जाएगी और उन्हें गांव बावली के क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे-ख़ाक किया जाएगा।

सभी अज़ीज़ व अकारिब, अहबाब, बिरादरी और समाज के लोगों से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें।


📞 राब्ते के लिए जानकारी

मय्यत से जुड़ी और जानकारी के लिए आप मोहम्मद शफीक साहब (अमीर नगर सराय वाले) से इस मोबाइल नंबर पर राब्ता कर सकते हैं:
📱 9811094986


🕌 अहले बिरादरी से गुज़ारिश
इस दुखद ख़बर को बिरादरी के तमाम व्हाट्सएप, फ़ेसबुक व सोशल मीडिया ग्रुपों में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें, ताकि लोग जनाज़े में शरीक होकर दुआओं में हिस्सा ले सकें।


"हर ज़िंदा चीज़ को मौत का मज़ा चखना है"
📖 – अल-कुरआन (सूरह अले-इमरान: 185)


✍🏻 तय्यारकर्दा: " मुल्तानी समाज" बिरादरी न्यूज़ डेस्क – "एकता, हमदर्दी और दुआओं का पुल"


No comments:

Post a Comment