Thursday, June 26, 2025

दुआ की दरख्वास्त – महबूब साहब की सेहत के लिए

लेखक: अब्दुल खालिक | स्रोत: "मुल्तानी समाज" पत्रिका


काबिले एहतराम बिरादरान!
अस्सलामु अलेयकुम वरहमतुल्लाह व बरकातुहु

रुड़की (उत्तराखंड) से एक अहम और दिल को छू लेने वाली खबर हम तक पहुंची है। हमारे अज़ीज़ और बेहद शरीफ़ साथी जनाब महमूद साहब के वालिद-ए-मौहतरम, आली जनाब महबूब साहब की तबीयत काफी नाज़ुक हो गई है। उम्र-ए-शरीफ़ करीब 95 साल होने के बावजूद अल्हम्दुलिल्लाह वो हमेशा से बिरादरी के लिए रहनुमा की तरह रहे हैं — उनकी सरपरस्ती और मोहब्बत का साया हम सब पर रहा है।

इस वक्त उनकी तबीयत ज़्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे नाज़ुक लम्हों में हम सबका फर्ज़ बनता है कि उनके लिए ख़ुलूस-ओ-मोहब्बत से लबरेज़ दुआएं करें

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ है कि महबूब साहब को जल्द सेहत-ओ-तंदरुस्ती अता फरमाए, उनकी उम्र में मजीद बरकत दे और उनका साया उनके परिवार और पूरी मुल्तानी बिरादरी पर क़ायम रखे। आमीन।


मुल्तानी समाज की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम एक-दूसरे के हर सुख-दुख में शरीक रहें और इंसानियत के जज़्बे को ज़िंदा रखें। हमारी यह पत्रिका न केवल खबरों का माध्यम है, बल्कि एक दिलों को जोड़ने वाला रिश्ता है।


📢 अगर आपके पास भी बिरादरी से जुड़ी कोई भी अहम खबर — चाहे वह खुशी की हो या ग़मी की — हो, तो कृपया हमें भेजें। हम उसे सम्मानपूर्वक "मुल्तानी समाज" पत्रिका में प्रकाशित करेंगे।

📱 हमारा व्हाट्सएप नंबर है: 8010884848


आपकी दुआओं का तहे दिल से इंतज़ार है।
"मुल्तानी समाज" पत्रिका की ओर से — अब्दुल खालिक
सेवा में समर्पित एकजुटता की आवाज़



No comments:

Post a Comment