*परिवार की जानकारी*
मरहूमा के 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं। उनके लड़कों के नाम मरहूम मोहम्मद यूनुस साहब, जनाब कसीमुद्दीन साहब और जनाब मोहम्मद इकबाल साहब हैं। उनकी लड़कियों के नाम हुस्नआरा बेगम, रुकसाना बेगम और अफसाना बेगम हैं। उनके एक लड़के का पहले ही इंतेकाल हो चुका है।
*नमाज ए जनाजा और दफन*
मरहूमा की नमाज ए जनाजा आज नमाज जोहर के बाद अदा की जाएगी। आप सभी से पुरखुलश गुजारिश है कि जनाजे में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
*मग़फिरत की दुआओं के तलबगार*
अल्लाह से दुआ है कि मरहूमा की मगफिरत फरमाएं और उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाएं। अल्लाह मरहूमा के परिवार को सब्र-ए-जमील अता फरमाएं।
*जानकारी के लिए संपर्क*
अधिक जानकारी के लिए आप सादिक मिर्जा के मोबाइल नंबर 9911525112 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं। "मुल्तानी समाज" से सादिक मिर्ज़ा
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment