Saturday, June 21, 2025

खतौली से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर, खेरूँनिशा बी ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

निहायत ही अफसोस के साथ बिरादराने हजरात को यह इत्तला दी जाती है कि आज दिन इतवार, 22 जून 2025 को मरहूम जनाब मोहम्मद इस्लाम साहब तिसंग वाले की अहलिया खेरूँनिशा बी का इंतेकाल हो गया है। वह लगभग 90 साल की थीं और खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मोहल्ला शराफत कॉलोनी में रहती थीं। 

 *परिवार की जानकारी* 

 मरहूमा के 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं। उनके लड़कों के नाम मरहूम मोहम्मद यूनुस साहब, जनाब कसीमुद्दीन साहब और जनाब मोहम्मद इकबाल साहब हैं। उनकी लड़कियों के नाम हुस्नआरा बेगम, रुकसाना बेगम और अफसाना बेगम हैं। उनके एक लड़के का पहले ही इंतेकाल हो चुका है।

 *नमाज ए जनाजा और दफन*

 मरहूमा की नमाज ए जनाजा आज नमाज जोहर के बाद अदा की जाएगी। आप सभी से पुरखुलश गुजारिश है कि जनाजे में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें। 

 *मग़फिरत की दुआओं के तलबगार*

 अल्लाह से दुआ है कि मरहूमा की मगफिरत फरमाएं और उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाएं। अल्लाह मरहूमा के परिवार को सब्र-ए-जमील अता फरमाएं।

 *जानकारी के लिए संपर्क* 

 अधिक जानकारी के लिए आप सादिक मिर्जा के मोबाइल नंबर 9911525112 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं। "मुल्तानी समाज" से सादिक मिर्ज़ा 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment