“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, एडिटर - इन - चीफ ज़मीर आलम मुल्तानी की रिपोर्ट
काबिले एहतराम बिरादरान-ए-इस्लाम!
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुह।
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से एक रंज व ग़म से भरी, दिल को छू लेने वाली खबर हम तक पहुँची है। मुल्तानी लोहार बिरादरी के अज़ीम और बेनजीर शख्सियत, अज़मतदार ताजिर और मुल्क के कोने-कोने में बिरादरी का नाम रोशन करने वाले जनाब अब्दुल कय्यूम साहब की तबीयत इन दिनों नाज़ुक दौर से गुजर रही है।
अब्दुल कय्यूम साहब – एक नाम, एक मिशाल
जनाब अब्दुल कय्यूम साहब वो नाम हैं जिनकी शराफ़त, मेहनत, ताजिराना सलाहियत और बेदाग किरदार की मिसाल दी जाती है।
शालीमार, ओरियंट, मूनसन जैसी बेहतरीन इंडस्ट्रीज़ के संस्थापक और मालिक जनाब कय्यूम साहब ने ईमानदारी, खिदमत और सादगी से अपना कारोबार बुलंदियों तक पहुँचाया, और कभी भी बिरादरी से अपना रिश्ता कमजोर नहीं होने दिया।
उम्र तक़रीबन 88-89 साल, लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह आज भी नौजवानों जैसी फुर्ती और ज़िम्मेदारी से अपने काम में जुटे रहते हैं। वो उन चंद नेक इंसानों में से हैं जिनकी जुबान पर मिठास, दिल में नरमी और आँखों में सच्चाई आज भी ज़िंदा है।
तबीयत की नाज़ुक हालत और दुआओं की अपील
पिछले 10-15 दिनों से उनकी तबीयत में लगातार गिरावट आ रही थी। अब हालत कुछ ज़्यादा ही नाज़ुक हो गई है, जिस वजह से परिजनों ने उन्हें एक दूसरे राज्य के बड़े अस्पताल में दाखिल कराया है।
डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें फिलहाल भीड़ और मिलने-जुलने वालों से दूर रखा जा रहा है ताकि इलाज में कोई रुकावट न आए। लेकिन उनका दिली रिश्ता और मोहब्बत से भरा ताल्लुक बिरादरी के हर शख्स से आज भी कायम है।
दुआ करें, परहेज़ रखें
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की जानिब से तमाम अज़ीज़ों, बिरादरान, रिश्तेदारों और चाहने वालों से खुलूस भरी दुआओं की पुरजोर अपील की जाती है।
दुआ करें कि अल्लाह तआला जनाब अब्दुल कय्यूम साहब को जल्द शिफा-ए-कामिला व आज़िला अता फरमाए, उम्र में बरकत दे और उनका साया हमेशा हमारे सरों पर क़ायम रखे। आमीन।
📌 एक अहम गुजारिश:
जनाब कय्यूम साहब से मोहब्बत रखने वालों की तादाद बहुत बड़ी है, लेकिन मौजूदा हालात में हॉस्पिटल में भीड़ इकट्ठा न हो, इस लिए आपसे गुज़ारिश है कि घर से ही दुआ करें।
अगर आप उनकी तबीयत के बारे में मालूमात करना चाहें तो "मुल्तानी समाज" के व्हाट्सएप/मोबाइल नंबर 8010884848 पर संपर्क करें।
आपके मैसेज, दुआएं और खैरियत की खबरें उनके घर वालों तक पहुँचाई जाएंगी।
आपकी दी हुई खबरें, अनुभव, और सामाजिक योगदान से जुड़ी बातें हम “मुल्तानी समाज” पत्रिका में आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।
📱 संपर्क: 8010884848
#MultaniSamaj #अब्दुल_कय्यूम_साहब #दुआओं_की_अपील
इन्हीं जज़्बात के साथ दुआ करते हैं:
"या अल्लाह, अपने नेक बंदे अब्दुल कय्यूम साहब को जल्द से जल्द सेहतमंद कर दे, उनके दिल-दिमाग, जिस्म व रूह को राहत दे, और उन्हें हमारे लिए रहनुमा बनाए रख। आमीन या रब्बुल आलमीन।"
No comments:
Post a Comment