Sunday, June 22, 2025

बिरादरी के लिए शामली से एक और गमगीन ख़बर, यासीन साहब नसोली वालो ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

निहायत ही अफसोस के साथ बिरादराने हजरात को यह इत्तला देनी पड़ रही है कि मोहल्ला तैमूरशाह शामली, उत्तर प्रदेश में यासीन साहब नसोली वाले का आज, 22 जून 2025 को तड़के 4 बजे इंतेकाल हो गया। वह लगभग 68 वर्ष के थे।

*फैमिली की जानकारी*

यासीन साहब के दो बेटे थे, लेकिन अफ़सोस के साथ लिखना पड़ रहा है कि इनके दोनों बेटों का कई साल पहले ही इंतेकाल हो चुका है। अब उनके परिवार के लिए यह एक बहुत ही दुखद घड़ी है।

*नमाज ए जनाजा और दफन*

यासीन साहब की नमाज ए जनाजा आज नमाज जोहर के बाद मोहल्ला गुलशननगर शामली, उत्तर प्रदेश में अदा की जाएगी। आप सभी से गुजारिश है कि जनाजे में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

*दुआओं की दर्खास्त*

अल्लाह से दुआ है कि यासीन साहब की मगफिरत फरमाएं और उन्हें जन्नत में आला मकाम अता फरमाएं। अल्लाह उनके परिवार को सब्र-ए-जमील अता फरमाएं। आमीन।

*बिरादरी के प्रति फर्ज*

मय्यत की खबर आप तक पहुंचाकर मैंने अपना बिरादरी के प्रति फर्ज अदा कर दिया है। आप भी इस खबर को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में शेयर करके बिरादरी के प्रति अपना फर्ज अदा करें। "मुल्तानी समाज"
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment