शामली के मोहल्ला नो कुंआ निवासी नसोली वाले मुल्ला जी के बेटे मुहम्मद यासीन का आज दिन इतवार बा तारीख़ 22 जून 2025 की तड़के इंतेकाल हो गया। वह लगभग 70 साल के थे। अल्लाह की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती, और हमें उनकी मर्जी को स्वीकार करना होता है।
*नमाज ए जनाजा और दफन*
मुहम्मद यासीन की नमाज - ए - जनाजा आज शाम 1.5 बजे शामली बस अड्डे के दिल्ली रोड मोहल्ला तैमूरशाह स्थित मदरसे में अदा की जाएगी। इसके बाद, उन्हें नजदीक ही ओल्ड टायर मार्केट , मोहल्ला गुलशन नगर मुल्तानियों के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
*दुआ और श्रद्धांजलि*
हम अल्लाह से मुहम्मद यासीन की मगफिरत की दुआ करते हैं कि अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाएं। आमीन। सुम्मा आमीन।
*जानकारी के लिए संपर्क*
अधिक जानकारी के लिए आप अंजुमन मुल्तानी मुग़ल आह्नग्रान के पूर्व सदर हाजी अय्यूब नंगला वाले से संपर्क कर सकते हैं। उनका फोन नंबर है 9819349797।
*नमाज ए जनाजा की नियत*
नमाज ए जनाजा की नियत इस प्रकार है: "नमाज़ ए जनाजा, फ़र्ज़ ए किफाया, मय चार तकरीरों के, दुआ वास्ते इस मय्यत के, पीछे पेश इमाम के, रुख मेरा क़िब्ले की तरफ, वास्ते अल्लाह तआला के, अल्लाहू अकबर।"
*इस्लामी आदाब*
किसी की मय्यत पर जाकर हंसी-मजाक की बातें करना या इधर-उधर की बातें करना मना है। हमें शोक की इस घड़ी में आदाब और सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए। "मुल्तानी समाज" से अलीहसन मुल्तानी
#multanisamaj
801088848
No comments:
Post a Comment