Tuesday, June 17, 2025

*इत्तेलाह ए इंतकाल*

जयपुर से एक दुखद खबर आ रही है। मरहूम अब्दुल जब्बार साहब की अहलिया हलीमा बी का आज 18 जून 2025 को बुधवार के दिन अल्लाह को प्यारे हो जाने की खबर मिली है।

*दफन की जानकारी*

दफन के बाद नमाज ए जोहर नाहरी का नाका जयपुर कब्रिस्तान में रखा गया है। लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए और उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मकाम अता फरमाए। अल्लाह मरहूम के घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।

*संपर्क जानकारी*

मोइनुद्दीन साहब, अब्दुल कादर साहब, निजामुद्दीन साहब
पता: 2 K 10 हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर, लंकापुरी 16 नंबर बस स्टैंड जयपुर, राजस्थान, मुल्तानी समाज न्यूज से अब्दुल कद्दूस की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment