इंतकाल की ख़बर
दिनांक: 30 जून 2025, दिन- सोमवार
स्थान: सहारनपुर
"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन"
बेइंतहा अफसोस और दिली रंजोगम के साथ यह इत्तिला तमाम अजीजों, अहेब्बा और बिरादरी के हजरात तक पहुंचाई जा रही है कि:
आज दिनांक 30 जून 2025 को
नवाब अली साहब (मंडी वाले) की अहलिया मोहतरमा कम्मो बी ( कमरुननिसा )
का इंतकाल हो गया।
मरहूमा एक नेक दिल, सादगी पसंद और बिरादरी में मुहब्बत बांटने वाली खातून थीं। उनका जाना न सिर्फ उनके अहले खाना के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा नुकसान है।
दुआ है कि अल्लाह तआला मरहूमा की मगफिरत फरमाए, उनकी कब्र को जन्नत के बागों में से एक बाग बनाए, और अहले खाना को सब्र ए जमील अता फरमाए। आमीन।
नवाब अली साहब
जो मूलतः पुरानी मंडी, सहारनपुर के रहने वाले हैं, वर्तमान में बैहट रोड, उमर अली साहब की कोठी के पास रहائش پذیر हैं।
तदफीन (दफन) का वक्त:
नमाज़-ए-असर के बाद
रब्त (संपर्क) के लिए:
📞 98977-68269
📞 79838-79218
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से
सूचना दाता: अब्दुल खालिक
बिरादरी की हर सुख-दुख की खबरें आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8010884848 पर भेज सकते हैं।
आपकी भेजी गई खबरें आपके नाम के साथ बिल्कुल मुफ्त में प्रसारित की जाएंगी।
दुआ में याद रखें।
मरहूमा के लिए फ़ातिहा जरूर पढ़ें।
No comments:
Post a Comment