मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी बड़ौत जिला बाग़पत उ0प्र0 में एक दुखद खबर सामने आई है। दिल्ली-सहारनपुर रोड पर हाजी मौजू दीन नंगले वाले के पास-पड़ोस में रहने वाले मिस्त्री अब्दुल वहीद शेरपुर लुहारा वाले के बेटे मुहम्मद इलियास का आज 18 जून 2025 को बुधवार के दिन सुबह तकरीबन 7:30 बजे लंबी बीमारी के चलते इंतेकाल हो गया। वह लगभग 68 वर्ष के थे। अल्लाह की यही मर्जी थी। इन्नालिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन।
*नमाजे जनाजा और दफन*
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर में जुहर की नमाज के बाद सुनहरी मस्जिद में नमाजे जनाजा अदा की जाएगी। इसके बाद, दिल्ली-सहारनपुर रोड पर कटियार हॉस्पिटल के पीछे स्थित गौर ए ग़रीबां कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत करके सवाबे दारेन हासिल करें।
*दुआ की अपील*
आप सभी से दुआ की अपील की जाती है और हम भी अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाएं। आमीन। सुम्मा आमीन।
*ज्यादा जानकारी के लिए*
मय्यत के सिलसिले में और ज्यादा मालूमात के लिए आप अंजुमन के पूर्व सदर हाजी अय्यूब साहब नंगले वाले से उनके मोबाईल नंबर - 9319349797 पर संपर्क कर सकते हैं । बिरादरी की खबरें, बिरादरी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया करें।
*"मुल्तानी समाज" न्यूज का बिरादरी के नाम मैसेज*
पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लुहार, बढ़ई बिरादरी को इस मैसेज के जरिए आगाह किया जाता है कि आप लोग बिरादरी की सुख दुःख की खबरें "मुल्तानी समाज" न्यूज के मोबाईल/व्हाट्सएप नंबर -8010884848 पर भेजें, हम आपके जरिए भेजी खबरों को इंटरनेट पर अपलोड करके उसका लिंक आपके नाम से बनाकर सभी ग्रुप्स में शेयर करते है। इंटरनेट पर खबर अपलोड होने की वजह से हमारी खबर हमेशा हमेशा के लिए महफूज हो जाती है। इसको हम जब चाहे तब देख सकते है। आपके जरिए भेजें गए मैसेज कुछ दिनों बाद डिलीट हो जाते है और उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं रहता , यह चैनल बिरादरी का चैनल है बिरादरी में कोई अपने आप को मुल्तानी, मुगल, मिर्ज़ा, पुँवार , लाजवान, भट्टी, खैरादी , टांकी वाले सहित ऐसे लोग जो मुल्तानी लुहार है वो कुछ भी गोत्र लिखते हो सभी इस चैनल से जुड़कर बिरादरी की खबरें बिरादरी तक चुटकी बजाते ही मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचा सकते है।
No comments:
Post a Comment