आज, 21 जून 2025 को शनिवार के दिन एक दुःखद खबर सामने आई है। बिरादरी की जानी मानी हस्ती अब्दुल हकीम साहब, जो इमली रोड, रूड़की में रहते थे, का इंतेकाल हो गया है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
*अल्लाह ताला से दुआ*
अल्लाह ताला से दुआ है कि मरहूम की मगफिरत फरमाए और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए। अल्लाह ताला अहले खाना को सब्रे जमील अता फरमाए और उन्हें इस दुःख की घड़ी को सहन करने की ताकत दें ।
*तदफीन का वक्त और मुकाम*
तदफीन का वक्त जौहर में ईद के गाह कब्रिस्तान में होगा, जो इमली रोड सत्ती मोहल्ला, रूड़की में स्थित है। बिरादरी के लोग और परिचितों से इल्तिज़ा है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
*ग़मगीन माहौल*
इस दुःख की घड़ी में हम अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि वह मरहूम की मरहूम की मग़फिरत फरमाएं और उनके परिवार को सब्र -ए - जमील अता फरमाएं। आमीन, "मुल्तानी समाज" से मोहम्मद सादिक
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment