निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तला दी जाती है कि खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना रोड मोहल्ला इस्लाम नगर के रहने वाले जनाब रईसुद्दीन साहब वल्द जनाब मरहूम रियाजउद्दीन साहब ( किला परीक्षितगढ़) वालो का बीती रात लगभग 2 बजे इंतकाल हो गया है। यह लगभग 60 साल के थे और काफ़ी समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे। रईसुद्दीन साहब अपने पीछे अपनी अहलिया सहित 4 लड़के और दो लड़कियों सहित पौते पोतियां और नाते, नातिनों सहित सभी कुनबे वाले और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए, अल्लाह ताला इनकी मगफिरत फरमाए, इन्हें जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए। मिली जानकारी के अनुसार आज दिन जुमेरात बा तारीख 27 फ़रवरी 2025 को बाद नमाज़ जोहर मय्यत को किया जाएगा सुपुर्दे खाक,लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें,
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment