निहायत ही अफ़सोस के साथ इत्तला दी जाती है कि अनीस अहमद वल्द मरहूम शकील अहमद साहब (भोपा वाले ) जिला मुजफ्फरनगर का आज दिन जुमेरात बा तारीख़ 27 फ़रवरी 2025 को 47 साल की उम्र में इंतकाल हो गया यह धामपुर शुगर मिल में मुलाजिम थे इनका जनाजा मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश) हस्पताल से मोहल्ला भूड , इस्लामाबाद क़स्बा खतौली जिला मुजफ्फरनगर लाया जा रहा है। इनका तदफीन बाद नमाज़ इशा किया जाएगा घर से मां या बाप के साए का चले जाना परिवार के लिए बहुत ही ज्यादा दुःख और बड़े नुकसान की खबर है, जिसकी भरपाई हो ही नहीं सकती घर में उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। अल्लाह पाक मरहूम को जन्नत उल फ़िरदोश में आला से आला मुकाम अता फरमाएं, अल्लाह ताला उनके अहले खाना को सब्र ए जमील अता फरमाएं , लिहाजा जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दा दारेन हासिल करें।
नोट 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए इनके भाई रेहान मिर्ज़ा के मोबाईल नंबर - 9319157503 पर कॉल करें
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment