अस्सलामु अलेयकुम।
आप सभी हजरात को यह जानकर बेइंतहा खुशी होगी, आपके शहर सहारनपुर में आने वाली 9 फरवरी 2025 दिन इतवार को दोपहर 10 बजे जनाब हाफिज याद मोहम्मद साहब वाले मदरसे में---- रियल मुल्तानी लोहार बिरादरी की जानिब से एक खूबसूरत और रुहानी प्रोग्राम का एहतमाम किया जा रहा है...!
जिसमें...👇
1... मदरसे की इब्तिदा
2...दस्तार बंदी (जो बच्चे हाफिजे कुरआन हो चुके)
3... मुसतहिक लड़की के निकाह के अहम फ्राइज़ और रुखसती
आप सभी हजरात से इस प्रोग्राम में, मस्तूरात के साथ शिरकत की पुरखुलूस दरखास्त है... शिरकत फ़रमाकर प्रोग्राम को कामयाब और हौसला अफजाई करें। आप हजरात की आमद हमारे लिए बाईसे बरकत होगी...।
"इंशाल्लाह हुल अज़ीज़""
💫अल्लाह तबारक व ताला की रहमत व आपकी दुआओं के तूफैल से हर साल शाबान के महीने में ही आपके इस हाफिज याद मोहम्मद वाले मदरसे में। 🌈
"""रियल मुल्तानी"""
लोहार बिरादरी के साथियों की कोशिश लगन और मेहनत से।...
दस्तारबंदी, मुसतहिक, बेसहारा लड़कियों के इजतिमाई निकाह के अहम फरिजे को बाखूबी अंजाम दिये जाने की कोशिश जारी रहेगी।
इंशा अल्लाह!
Note..._मसतूरात के बैठने का माकूल इंतजाम।
-----------------------------------
दुआ फरमाए.. शिरकत फरमाए...
टीम सहारनपुर
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment