निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि कल बा तारीख़ 14 फ़रवरी 2025 दिन जुमे को नसीबुद्दीन साहब ( जसड वाले ) हाल निवासी हसनपुर लुहारी, तहसील व जिला शामली, उत्तर प्रदेश के फरजंद शहजाद मिर्ज़ा की अहलिया अंजुम बी उम्र लगभग 34 साल का बीमारी के चलते आज शाम लगभग साढ़े 6 बजे इंतेकाल हो गया मरहूमा का पूरे दो महीने ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ( एम्स) में ईलाज कराया गया इनको अभी 2- 3 दिन पहले ही घर पर लाया गया था। मरहूमा अपने शौहर शहजाद मिर्ज़ा सहित 2 लड़की आफरीन ( उम्र 11 साल ) अलसिया ( उम्र 5 साल ) एक लड़का समद ( उम्र 7 साल ) सहित अपना कुनबा, परिवार , खानदान, और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, मय्यत को आज सुबह बा तारीख़ 15 फ़रवरी 2025 दिन शनिचर को सुबह 9 बजे किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन सवाबे दारेन हासिल करें
मरहूमा का मायका:- ग्राम हसनपुर लुहारी , तहसील व जिला शामली, उत्तर प्रदेश
वालिद:- जनाब नफीस मिर्ज़ा
2 भाई :- मरहूम बाबर, मरहूम खान
5 बहने
नोट:- मरहूमा के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए मोहम्मद सुहैल वल्द रिज़वान मिर्ज़ा निवासी हसनपुर लुहारी हाल मुक़ाम अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर:- 9719265888 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है । अल्लाह मरहूमा के घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं और मरहूमा को जन्नत - उल - फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं, आमीन, सुम्मा आमीन
इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलेही राजिऊन
#multanisamaj
No comments:
Post a Comment