Friday, February 14, 2025

शहजाद मिर्ज़ा की अहलिया अंजुम बी ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि कल बा तारीख़ 14 फ़रवरी 2025 दिन जुमे को नसीबुद्दीन साहब ( जसड वाले ) हाल निवासी हसनपुर लुहारी, तहसील व जिला शामली, उत्तर प्रदेश के फरजंद शहजाद मिर्ज़ा की अहलिया अंजुम बी उम्र लगभग 34 साल का बीमारी के चलते आज शाम लगभग साढ़े 6 बजे इंतेकाल हो गया मरहूमा का पूरे दो महीने ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ( एम्स) में ईलाज कराया गया इनको अभी 2- 3 दिन पहले ही घर पर लाया गया था। मरहूमा अपने शौहर शहजाद मिर्ज़ा सहित 2 लड़की आफरीन ( उम्र 11 साल ) अलसिया ( उम्र 5 साल ) एक लड़का समद ( उम्र 7 साल ) सहित अपना कुनबा, परिवार , खानदान, और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई, मय्यत को आज सुबह बा तारीख़ 15 फ़रवरी 2025 दिन शनिचर को सुबह 9 बजे किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक  लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन सवाबे दारेन हासिल करें 

मरहूमा का मायका:- ग्राम हसनपुर लुहारी , तहसील व जिला शामली, उत्तर प्रदेश 

वालिद:- जनाब नफीस मिर्ज़ा 
2 भाई   :- मरहूम बाबर, मरहूम खान
5 बहने 

नोट:- मरहूमा के बारे में और  ज्यादा मालूमात के लिए मोहम्मद सुहैल वल्द रिज़वान मिर्ज़ा निवासी हसनपुर लुहारी हाल मुक़ाम अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर:- 9719265888 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है । अल्लाह मरहूमा के घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं और मरहूमा को जन्नत - उल - फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं, आमीन, सुम्मा आमीन 

इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलेही राजिऊन
#multanisamaj 

No comments:

Post a Comment