Monday, February 3, 2025

पानीपत से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि आज बा तारीख़ 04 फ़रवरी 2025 दिन मंगल को हाफिज वल्द मरहूम नसरुद्दीन साहब मुकाम गांव कुरड़ी ( छपरौली ) जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला गोसली, पानीपत हरियाणा की अहलिया हसीना बी उम्र तकरीबन 70 साल का आज दिल का दौरा पड़ने की वजह से हॉस्पिटल में इन्तेकाल हो गया है। बाद नमाज़ असर गोसली क़ब्रिस्तान पानीपत हरियाणा में मय्यत को किया जाएगा सुपुर्दे खाक , लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें , इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलेही राजिऊन
नोट:- ज्यादा जानकारी के लिए आप हाजी मुफीस अहमद साहब के मोबाईल नंबर 9990733786 पर कॉल करके मालूमात कर सकते है।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment