Monday, February 10, 2025

बागपत से बिरादरी के लिए एक और बेहद गमगीन ख़बर

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि आज बा तारीख़ 11 फ़रवरी 2025 दिन मंगल को नूरजहां बी अहलिया ( बीवी ) मरहूम मोहम्मद इक़बाल साहब मुकाम मोहल्ला मुगलपुरा बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश का सोनीपत हरियाणा के एक मशहूर हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान आज सुबह लगभग 5 बजे के दरमियान 70 साल की उम्र में इन्तेकाल हो गया है। घर वाले सोनीपत से इनको अपने घर बागपत ले आए है। मरहूमा अपने पीछे 3 लड़के क्रमशः मोहम्मद इरफान, डॉक्टर रिजवान , मोहम्मद इज़हार सहित एक बेटी नाजमीन और पौते पोतियां, नाते नातिन सहित सभी  परिवार, कुनबा और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गई है। मय्यत को बाद नमाज असर किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक, लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें , अल्लाह इनके सभी अजीजो क़रीब को सब्र ए जमील अता फरमाएं और मरहूमा को जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाएं,इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलेही राजिऊन, मुल्तानी समाज न्यूज बागपत, उत्तर प्रदेश से ज़िया मुल्तानी मो नंबर 9759750001 की रिपोर्ट 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment