खबर इंतेकाल- बहुत दुःख के साथ इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में पानीपत हरियाणा में सुलेमान सताने वाले का बेटा मुहम्मद इकबाल जो सोनीपत पटेल नगर में रहते थे का आज 18 फरवरी 2025 बरोज मंगल को लगभग शाम सवा 8 बजे इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । मिली जानकारी के मुताबिक कल 19 फरवरी 2025 को सुबह साढे 10 बजे पानीपत के कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं। आमीन सुम्मा आमीन । लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें,
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment